RCB star fast bowler Yash Dayal in deep trouble woman accuses him of sexual abuse know the whole matter

Spread the love

Yash Dayal News in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल चर्चा में है. इस बार यश दयाल अपनी घातक गेंदबाजी के लिए सुर्खियों में नहीं हैं, बल्कि एक महिला ने उनपर मानसिक व शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है, जिसकी वजह से चर्चा में आ गए हैं. 

किक्रेटर यश दयाल पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इसकी शिकायत IGRS पोर्टल पर की है.  गाजियाबाद में महिला ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस भी जांच में जुट गई है. बता दें कि यश दयाल पर  मानसिक व शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली महिला गाजियाबाद के इंदिरापुरम की है. 

आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज यश दयाल पर एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने उनके ऊपर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इसकी आधिकारिक शिकायत सीएम योगी ऑफिस तक की गई है. पीड़ित महिला इस पूरे मामले में उच्च अथॉरिटी से जांच की मांग कर रही है. 

पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया कि वह यश दयाल के साथ पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में थी. शिकायत में बताया गया है कि यश दयाल उनके साथ शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न करते थे. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि यश दयाल उनके अलावा कई और लड़कियों के साथ रिश्ते में भी थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है. हालांकि, अभी तक इस पूरे मामले पर यश दयाल की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.

उत्तर प्रदेश सीएम कार्यालय ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम के सर्कल ऑफिसर से पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है. वहीं पुलिस को शिकायत का समाधान करने के लिए 21 जुलाई तक का समय दिया गया है. बता दें कि महिला ने 14 जून, 2025 को महिला हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई थी. फिर महिला ने आईजीआरएस पर भी शिकायत दर्ज कराई. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *