rcb possible playing xi against punjab kings tim david might miss ipl final 2025 rcb vs pbks playing 11

Spread the love

RCB Playing 11 IPL 2025: IPL 2025 के फाइनल का समय आ गया है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होने वाली है. खिताबी मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. RCB टीम शुरुआत से ही बहुत जबरदस्त लय में दिखी है, जिसने 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर फिनिश किया था. विराट कोहली से लेकर जोश हेजलवुड समेत टीम के कई खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं. यहां जानिए फाइनल मैच के लिए RCB की प्लेइंग इलेवन कैसी रह सकती है?

ऑलराउंडर खिलाड़ी टिम डेविड की चोट, RCB के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग मैच में चोट आई थी. अगर डेविड फिट हो जाते हैं तो संभव ही लियाम लिविंगस्टोन को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है. ओपनिंग में विराट कोहली और फिल साल्ट जबरदस्त लय में दिखे हैं. एक तरफ कोहली ने 614 रन बना लिए हैं, वहीं फिल साल्ट के बल्ले से 387 रन निकले हैं.

चोटिल देवदत्त पडिक्कल की जगह टीम में आए मयंक अगरवाल अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. मगर अनुभव को देखते हुए मयंक को फाइनल में मौका दिया जा सकता है और चौथे क्रम का भार खुद कप्तान रजत पाटीदार संभालेंगे.

RCB को इनसे होगी सबसे ज्यादा उम्मीद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सबसे ज्यादा उम्मीद विराट कोहली, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार समेत कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीद रहेगी. विराट, बेंगलुरु के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, वहीं जोश हेजलवुड अब तक 21 विकेट चटका चुके हैं. भुवनेश्वर ने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा विकेट पंजाब किंग्स के खिलाफ ही लिए हैं. वो पंजाब के खिलाफ अब तक 32 विकेट ले चुके हैं.

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा

यह भी पढ़ें:

RCB vs PBKS: 3 जून को फाइनल में किसके सिर सजेगा IPL 2025 का ताज? ज्योतिष की भविष्यवाणी से जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *