Ratlam is covered in fog due to light showers | रतलाम में हल्की फुहारों के कारण छाई धुंध: धूप निकली फिर रुक-रुक कर होती रही बारिश; जिले में अब तक 6 इंच बारिश – Ratlam News Darbaritadka

Spread the love

रतलाम में मंगलवार को तीन तरह का मौसम देखने को मिला। सुबह हल्की फुहारों के कारण धुंध छा गई। दूर-दूर तक ठंड के कोहरे जैसा दिखाई दिया। इसके बाद मौसम खुला तो कुछ देर धूप निकली। दोपहर बाद रूक-रूक कर बारिश होने लगी। मौसम भी ठंडा हो गया। जून माह की शुरुआत स

.

रतलाम शहर में सुबह हल्की फुहारों कीधुंध छाई।

बारिश का दौर चलता रहा

रतलाम शहर समेत जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है। रूक-रूक कर हो रही बारिश ने शहर समेत जिले को तरबतर कर दिया है। मंगलवार सुबह हल्की फुहारों के कारण धुंध छाने पर सड़कों पर वाहन चालकों को वाहनों की हेड लाइट चालू कर अपने वाहन चलाने पड़े। रेल पटरियों पर भी दूर तक कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। दोपहर एक बजे बाज रूक-रूक कर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश से मौसम में ठंडक हो गई। मौसम में बदलाव व बारिश के कारण तापमान में भी कमी आई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बारिश के कारण तापमान में ओर गिरावट होने की संभावना है।

दोपहर बाद हुई रुक-रूक कर बारिश ने सड़कों को गिला कर दिया।

जिले में 152.25 मिमी बारिश

एक जून से लेकर अब तक शाम तक जिले में 152.25 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। जबकि, गत वर्ष इस समय तक केवल 68.28 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। बारिश के मामले में सबसे आगे जिले का रावटी और सैलाना क्षेत्र है। तीसरे नंबर पर पिपलौदा है।

रावटी में अब तक 265 और सैलाना में 235 मिमी बारिश हो चुकी है। तीसरे नंबर पर पिपलौदा में 198 और जावरा में 177 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की माने तो मध्यप्रदेश के ऊपर से ट्रफ गुजरने की वजह से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इस कारण लगातार बारिश का क्रम जारी रहेगा।

जिले में बारिश पर एक नजर

क्षेत्र अब तक (2025) गत वर्ष की बारिश (2024)
रावटी 265 104.20
सैलाना 235 137
पिपलौदा 198 36
जावरा 177 45
रतलाम 162 97
बाजना 94 60
आलोट 49 52
ताल 38 15
औसत 152.25 68.28

(आंकड़ा 1 जून से 24 जून तक मिलीमीटर में है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *