25 मार्च को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले आई थी।
टीकमगढ़ में शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात ये हैं कि शहर के मुख्य डाकघर में 25 मार्च को युवक-युवती के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर थाने आ गई थी। 4 दिन बाद य
.
एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि टीकमगढ़ में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने 25 मार्च को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
छिंदवाड़ा के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने आरोप लगाया कि अखिलेश साहू ने उससे शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376, 115(2) के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी मुंह छिपाता हुआ।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी अखिलेश साहू को पोस्ट ऑफिस के पीछे से गिरफ्तार कर लिया है। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंकज शर्मा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। टीम में उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, आरक्षक मनीष और ब्रजेंद्र दांगी शामिल थे।
Leave a Reply
Cancel reply