Ranveer Singh film Dhurandhar 120 Crew Members Sick Due To Food Poisoning | रणवीर की फिल्म के सेट पर 120 लोग बीमार: फूड पॉइजनिंग से बिगड़ी क्रू मेंबर्स की तबीयत, लद्दाख में चल रही थी ‘धुरंधर’ की शूटिंग

Spread the love

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रणवीर सिंह फिल्म धुरंधर को लेकर सुर्खियों में हैं। इन दिनों फिल्म की शूटिंग लद्दाख के लेह में चल रही है। इसी बीच खबर है कि फूड पॉइजनिंग के कारण फिल्म के 120 क्रू मेंबर्स बीमार पड़ गए हैं।

रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना रविवार, 17 अगस्त की है। लगभग 600 लोगों को खाना परोसा गया था, जिनमें से 120 की तबीयत खराब हो गई। घटना की सूचना मिलते ही लेह पुलिस, जिला प्रशासन और फूड सेफ्टी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने खाद्य सामग्री के सैंपल इकट्ठा किए हैं, ताकि इसकी जांच की जा सके।

फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे। रणवीर सिंह के जन्मदिन पर फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया था। वहीं, इसके टीजर में रणवीर एक रॉ और हिंसक अवतार में नजर आए। वीडियो में दमदार डायलॉग्स, खून-खराबे वाले दृश्य और थोड़ी सी रोमांस की झलक भी देखने को मिली। साथ ही संजय दत्त, माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना के किरदारों की भी एक झलक दिखाई गई।

5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म धुरंधर

फिल्म धुरंधर को निर्देशन आदित्य धर ने की है, जो इससे पहले फिल्म ऊरीः द सर्जिकल स्ट्राइक बना चुके हैं। जियो स्टूडियो के बैनर तले बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का कंपोजिशन शाश्वत सचदेवा ने किया है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *