Rani Mukerji reached Siddhivinayak temple after winning first national award | सिद्धीविनायक मंदिर पहुंचीं रानी मुखर्जी: नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद किए बप्पा के दर्शन, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए मिला है अवॉर्ड

Spread the love

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने शनिवार को मुंबई के सिद्धीविनायक मंदिर पहुंची थीं। नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद एक्ट्रेस ने भगवान गणेश के दर्शन किए और माथा टेका।

रानी मुखर्जी की तस्वीरें सिद्धी विनायक मंदिर के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस हाथ जोड़े हुए नजर आई हैं। इस दौरान उनके भाई राजा मुखर्जी भी साथ मौजूद थे।

रानी मुखर्जी ने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीता

1 अगस्त को नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में नेशनल अवॉर्ड विजेताओं की अनाउंसमेंट हुई। रानी मुखर्जी को साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। ये रानी के करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है।

अवॉर्ड जीतने के बाद रानी मुखर्जी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा है, मैं नेशनल अवॉर्ड ज्यूरी की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे काम का सम्मान किया। मैं इस पल को फिल्म की टीम प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी, मोनिशा और मधु, मेरे डायरेक्टर आशिमा छिब्बर और मदरहुड सेलिब्रेट करने वाले हर शख्स के साथ शेयर करना चाहती हूं।

बताते चलें कि रानी मुखर्जी एक दौर के मशहूर प्रोड्यूसर राम मुखर्जी की बेटी हैं। उन्होंने 18 अक्टूबर 1996 में रिलीज हुई फिल्म राजा की आएगी बारात से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसी दिन उनकी पहली बंगाली फिल्म बियेर फूल भी रिलीज हुई थी। इसके बाद साल 1998 में रानी मुखर्जी आमिर खान के साथ फिल्म गुलाम में नजर आई थीं, जिससे उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी। आगे वो कुछ कुछ होता है, हद कर दी आपने, चलते चलते, चोरी चोरी चुपके चुपके, बादल, साथिया और ब्लैक जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

रानी मुखर्जी अपने 30 साल के करियर में अलग-अलग कैटेगरी में 44 अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं। सबसे ज्यादा 10 अवॉर्ड उन्हें फिल्म ब्लैक के लिए मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *