राखी की असली कीमत का पर्दाफाश!Image Credit source: Instagram/@jasveersinghvlogs
रक्षा बंधन (Raksha Bandhan2025) का त्योहार पास आते ही बाजारों की रौनक बढ़ जाती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस भाई के लिए आप खुशी-खुशी सुंदर राखी खरीदती हैं, उसकी असल कीमत (Rakhi Cost) क्या होती है? हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इस सच्चाई से पर्दा उठाया है, जिसने इंटरनेट पर हल्ला मचा दिया है.
दिल्ली के सदर बाजार (Delhi Sadar Bazar) के एक राखी थोक विक्रेता का यह वीडियो नेटिजन्स की आंखें खोल रहा है. वीडियो में दुकानदार खुद एक कंटेट क्रिएटर को बता रहा है कि कैसे सिर्फ पैकेजिंग का खेल करके 2 रुपये की साधारण राखी को 10, 50 यहां तक कि 100 रुपये में भी बेचा जा सकता है.
वीडियो में दुकानदार कई तरह की पैकेजिंग के साथ राखी दिखाता है. इसके बाद शख्स बताता है कि कैसे एक साधारण से प्लास्टिक के डिब्बे में दो रुपये की राखी 10 की हो जाती है, और उससे भी ज्यादा फैंसी डिब्बे में वही राखी 50 और 100 रुपये से ऊपर की कीमत पर भी बेची जा सकती है. दुकानदार की मानें, तो ग्राहक जितनी ज्यादा आकर्षक पैकेजिंग देखते हैं, उतना ही अधिक दाम देने के लिए तैयार हो जाते हैं.
@jasveersinghvlogs इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुआ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और नेटिजन्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे हल्के-फुल्के तौर पर लिया, तो वहीं कई नेटिजन्स ने इस तरह की लूट पर नाराजगी जाहिर की है.
राखी की चमक के पीछे की ‘लूट’, खुद दुकानदार ने किया खुलासा
एक यूजर ने कमेंट किया, ये बिजनेस नहीं, बल्कि चालूपंती है. दूसरे ने कहा, मतलब पैकेजिंग ही बादशाह है. एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, कोई दुकानदार को समझाओ कि कस्टमर भी रील्स देखते हैं.
Leave a Reply
Cancel reply