Rakesh Roshan angioplasty on his neck health update | राकेश रोशन की गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई: बेटी सुनैना ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- पापा अब पहले से बेहतर हैं, चिंता की कोई बात नहीं

Spread the love

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राकेश रोशन की हाल ही में गर्दन की एंजियोप्लास्टी की गई है। हालांकि, अब उनकी हालत में पहले से सुधार है। दरअसल, 16 जुलाई को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिस कारण उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

अमर उजाला के मुताबिक, राकेश रोशन की बेटी सुनैना रोशन ने कहा, पापा की गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई है, लेकिन अब वो बिल्कुल ठीक हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। वो अब आराम कर रहे हैं। डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

बता दें, राकेश रोशन के साथ अस्पताल में उनकी पत्नी पिंकी रोशन, बेटे ऋतिक रोशन और बेटी सुनैना रोशन के अलावा ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी मौजूद हैं।

14 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म वॉर 2

ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 14 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इसे हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज किया जाएगा। वॉर 2 यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। जिसमें एक था टाइगर, वॉर और पठान जैसी फिल्में भी शामिल हैं।

वॉर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, जबकि इसके सीक्वल यानी वॉर 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में वापसी करेंगे, जबकि जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में किराया आडवाणी भी नजर आएंगी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *