rajasthan royals ceo jake lush mccrum seen on liquor store after defeat against royal challengers bengaluru ipl 2025 rcb fan shared video

Spread the love

Rajasthan Royals CEO Liquor Store Video: IPL 2025 अब तक बेहद खास सीजन साबित हुआ है. वे टीम प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर हैं जो पहले भी चैंपियन रह चुकी हैं, वहीं उन टीमों ने दबदबा बनाया हुआ है जो कभी खिताब नहीं जीत पाई हैं. इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास की सबसे पहली चैंपियन टीम, राजस्थान रॉयल्स का इस समय सबसे बुरा हाल है. राजस्थान के लिए प्लेऑफ की राह (Rajasthan Royals Playoff Chances) बहुत मुश्किल लग रही है. RR पिछले पांचों मैच हार चुकी है, इस बीच राजस्थान टीम के सीईओ जेक लश मैकक्रम को एक दारू की दुकान के बार देखा गया है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर एक फैन ने वीडियो साझा किया है, जिसमें जेक लश मैकक्रम बेंगलुरु स्थित एक दारू की दुकान की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. जिस वीडियो ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया, उसने कहा कि मैकक्रम अपनी टीम की हार के दर्द में शराब पीना चाहते हैं. बताते चलें कि राजस्थान टीम IPL 2025 में लगातार 5 हार झेल चुकी है.

RCB के खिलाफ जीता हुआ मैच हार गई थी राजस्थान

IPL 2025 में बीते गुरुवार राजस्थान रॉयल्स का सामना RCB से हुआ, यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में एक समय राजस्थान को जीत के लिए 8 ओवरों में 78 रनों की जरूरत थी और 7 विकेट उसके हाथ में थे. इसके बावजूद राजस्थान इस मुकाबले में 11 रनों से हार गई थी. यह लगातार तीसरा मैच है, जब राजस्थान लक्ष्य के बहुत करीब आकर भी मुकाबला हार गई. इससे राजस्थान के फैंस भी बहुत हताश हुए हैं.

प्लेऑफ में जाना हुआ मुश्किल

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले 9 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत दर्ज की हैं और पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ यह टीम आठवें स्थान पर मौजूद है. अगर राजस्थान की टीम अपने अगले सारे मैच जीत लेती है तो उसके ज्यादा से ज्यादा 14 अंक हो पाएंगे. आमतौर पर 16 अंक तक पहुंचने वाली टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेती है, मगर राजस्थान को प्लेऑफ में जाना है तो उसे ना केवल अगले सारे मैच जीतने होंगे और साथ ही अन्य टीमों पर भी निर्भर रहना होगा.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: KKR में हुई उमरान मलिक की वापसी, लेकिन नहीं खेल पाएंगे एक भी मैच; वजह जान रह जाएंगे सन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *