Raj Kundra gave himself the tag of ‘nepo husband’ | राज कुंद्रा ने खुद को दिया नेपो हसबैंड का टैग: रियलिटी शो ‘ट्रेटर्स’ के लॉन्च पर बोले- करण जौहर का शो है तो नेपोटिज्म कार्ड खेलूंगा

Spread the love

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा जल्द ही रियलिटी शो ‘ट्रेटर्स’ में नजर आने वाले हैं। 30 मई को करण जौहर के इस शो का ट्रेलर लॉन्च हुआ। लॉन्च के दौरान राज कुंद्रा से मीडिया वालों ने शो को लेकर उनकी स्ट्रैटजी पूछी। जवाब में राज ने कुछ ऐसा कहा कि वो वहां मौजूद सबकी हंसी छूट गई। राज ने खुद को नेपो हसबैंड बता दिया। राज के आंसर वाला ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है।

वायरल वीडियो में एक पत्रकार राज कुंद्रा से शो के लिए उनकी स्ट्रैटजी पूछता है। जवाब में राज कहते हैं- ‘मैंने लाइफ में जब भी मास्क पहना है, लोगों को लगा है कि ये बंदा इस मास्क के पीछे कुछ छिपा रहा है। एक मिस्ट्री है और ये शायद मुझे इस गेम में मदद करे। ट्रेटर्स कलयुग का शो है। इसमें पता नहीं चलेगा कि दोस्त कौन है और कौन दुश्मन। अपनी मिस्ट्री को ही मैं स्ट्रैटजी के रूप में इस्तेमाल करूंगा। आखिर में करण सर शो होस्ट कर रहे हैं, तो मैं नेपो हसबैंड वाला कार्ड तो जरूर यूज करूंगा।’

ट्रेटर्स की बात करें तो ये शो डच रियलिटी शो का इंडियन वर्जन है। करण जौहर का नया रियलिटी शो ‘ट्रेटर्स’ अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में है। इसमें राज कुंद्रा के अलावा और उर्फी जावेद, जैस्मीन भसीन, करण कुंद्रा, महीप कपूर, हर्ष गुजराल, अंशुला कपूर, अपूर्वा मखीजा, मुकेश, छाबड़ा समेत 20 सेलिब्रेटी नजर आएंगे।

बता दें कि राज इस शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट है। अपने पहले ही रियलिटी शो के लिए उन्हें सबसे ज्यादा फीस मिली है। ये शो 12 जून से हर गुरुवार रात 8 बजे अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *