Rahul Dravid vs Gautam Gambhir as Head Coach: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम पहला टेस्ट हार गई, जबकि दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा 5 शतक आए थे. इतिहास में पहली बार एक टेस्ट में भारतीय पारी में 5 शतक आए, और ये भी पहली बार हुआ कि ऐसा करने वाली टीम हार गई. शुभमन गिल का बतौर कप्तान ये पहला टेस्ट था, लेकिन बतौर हेड कोच ये गौतम गंभीर का 11वां टेस्ट था. उनसे पहले राहुल द्रविड़ टीम के हेड कोच थे, उनके शुरूआती 11 टेस्ट का रिकॉर्ड देखें तो इसमें काफी अंतर है.
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर हारी. इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारी और अब इंग्लैंड के खिलाफ खराब शुरुआत हुई है. चलिए गंभीर के साथ आपको राहुल द्रविड़ के शुरूआती 11 टेस्ट मैचों के बारे में बताते हैं.
राहुल द्रविड़ के कोच रहते शुरूआती 11 मैचों के आंकड़े
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरूआती 11 टेस्ट में से 7 में जीत दर्ज की थी. 3 में टीम इंडिया हारी थी और 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. द्रविड़ के रहते हुए भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड और श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दबदबा बनाया.
हालांकि उनके रहते हुए भी कई बार टीम इंडिया को मुश्किल का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका में भारत ने पहला टेस्ट जीतकर अच्छी शुरुआत की लेकिन अगले 2 टेस्ट हार गई और सीरीज गंवा दी. इसके आलावा इंग्लैंड के खिलाफ एक रीशेड्यूल टेस्ट में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने दोनों टेस्ट में जीत दर्ज की थी. कुल मिलाकर राहुल द्रविड़ के कोच रहते टीम इंडिया के इन 11 मैचों में प्रदर्शन शानदार रहा.
गौतम गंभीर के कोच रहते शुरूआती 11 मैचों के आंकड़े
गौतम गंभीर 9 जुलाई, 2024 को टीम इंडिया के हेड कोच नियुक्त हुए थे. बतौर कोच उनकी पहली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ थी, जिसमे दोनों मैच जीतकर गंभीर की शुरुआत अच्छी हुई. लेकिन इसके बाद लगातार हार से उनका रिकॉर्ड खराब हो गया. न्यूजीलैंड ने इतिहास में पहली बार भारत को भारत में ही क्लीन स्वीप किया. तीनों टेस्ट में भारत हार गई, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रोपी में जीत से शुरुआत हुई लेकिन 3 मैच हारकर सीरीज 3-1 से गंवा दी. अब इंग्लैंड के खिलाफ के खिलाफ पहला टेस्ट भी हार गई.
गंभीर की कोचिंग में भारत ने 11 टेस्ट खेले, जिसमें से 7 मैचों में हार मिली और 3 में जीत. एक मैच ड्रा पर खत्म हुआ.
Leave a Reply
Cancel reply