करन औजला का कल ही नया गाना एमएफ गबरु रिलीज हुआ है।
पंजाबी सिंगर करन औजला के गाने ‘एमएफ गबरू’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पंजाबी सभ्यता के पक्ष में सक्रिय सेक्टर-41B चंडीगढ़ निवासी एक्टिविस्ट डॉ. पंडित्राव धरेनावर ने इस गाने के खिलाफ लुधियाना और चंडीगढ़ में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है। उनका आरोप है
.
डॉ. धरेनावर ने शिकायत में कहा है कि “करन औजला का गाना हमारी संस्कृति के खिलाफ है और इसमें मौजूद वल्गर शब्द बच्चों और युवाओं के दिमाग को प्रदूषित कर सकते हैं। इसलिए ऐसे गानों पर रोक जरूरी है।”
मामले में कुल तीन शिकायतें दी गई हैं। दो लुधियाना में और एक चंडीगढ़ में। इनमें एक शिकायत गांव के सरपंच लखबीर सिंह के खिलाफ भी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि करन औजला के इस गाने की शूटिंग गांव में हुई और सरपंच ने इसकी अनुमति दी। ऐसे में सरपंच से पूछताछ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
प्रशासन को दी गई तीनों शिकायतों की कॉपी।
यूट्यूब पर 9 मिलियन से ज्यादा व्यू
करन औजला के इस गाने को सोशल मीडिया और यूट्यूब पर काफी लोकप्रियता मिली है। ये गाना कल यानी 1 अगस्त को करन औजला ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर रिलीज किया गया। जिसे अब तक यूट्यूब पर 9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इस गाने की शूटिंग लुधियाना में करन औजला के पैतृक गांव में की गई थी।
डॉ. धरेनावर ने कहा कि पंजाबी संस्कृति को बचाने के लिए अश्लील और भड़काऊ गानों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से गाने पर रोक लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर इसके प्रसारण को बंद करने की मांग की है।
पंजाबी गायक करन औजला के खिलाफ पोस्टर लेकर लोगों को जागरुक करते हुए एक्टिविस्ट।
Leave a Reply
Cancel reply