punjab kings will have to win against the winner of eliminator in qualifier 2 for ipl 2025 final know what playoffs format and rules

Spread the love

Punjab Kings IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, आज गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर (GT vs MI Eliminator) मैच खेला जाएगा. इस मैच को जो भी टीम हारेगी, उसका खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा और वह टीम बाहर हो जाएगी. प्लेऑफ का पहला मैच भी पंजाब किंग्स हार गई है, तो क्या वो बाहर हो गई है? चलिए प्लेऑफ मैचों का नियम और इसके इतिहास के बारे में आपको बताते हैं.

आईपीएल 2025 प्लेऑफ फॉर्मेट

आईपीएल प्लेऑफ में 4 टीमें पहुंचती हैं, जो लीग स्टेज के सभी मैच खत्म होने के बाद टॉप 4 स्थान पर रहती है. अब इसमें उन 2 टीमों को अधिक फायदा मिलता है, जो टॉप 2 पर रहती है. इस बार पंजाब किंग्स पहले और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे स्थान पर थी. 

टॉप 2 टीमों के बीच क्वालीफ़ायर-1 खेला जाता है, जो गुरुवार को हुआ था और उसमें आरसीबी ने पंजाब को 8 विकेट से हराया. जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाती है जबकि हारने वाली टीम बाहर नहीं होती. यही फायदे की बात हम कर रहे थे, जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम को ये फायदा नहीं मिलता. 

अंक तालिका में तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाता है, जो आज शुक्रवार, 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम भी फाइनल में नहीं पहुंचेगी. 

फाइनल से पहले दूसरा क्वालीफ़ायर खेला जाएगा, जो एलिमिनेटर मैच की विजेता और क्वालीफ़ायर-1 की हारी हुई टीम के बीच होता है. ये मैच 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इसी ग्राउंड पर 3 जून को फाइनल खेला जाएगा.

पंजाब को मिलेगा एक और मौका

अब आप समझ गए होंगे कि पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 से बाहर नहीं हुई है, अब उसे दूसरे क्वालीफ़ायर को जीतना होगा. ये मैच जो भी टीम हारेगी वो बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट होगी. चलिए आपको बताते हैं इतिहास में जब से क्वालीफ़ायर मैच खेले जा रहे हैं, तब से क्वालीफ़ायर-1 हारने वाली टीम कितनी बार जीती है और कितनी बार हारी है.

  • 2024: SRH क्वालीफ़ायर-1 हारी थी, वो फाइनल में भी KKR से हार गई थी. 
  • 2023: GT Q-1 हारी थी, वो फाइनल में भी CSK से हार गई थी.  
  • 2022: RR Q-1 हारी थी, वो फाइनल में भी GT से हार गई थी. 
  • 2021: DC Q-1 हारी थी, वो Q-2 भी हार गई थी. 
  • 2020: DC Q-1 हारी थी, फाइनल में भी वो MI से हार गई थी.
  • 2019: MI Q-1 हारी थी, फाइनल में भी वो MI से हार गई थी.
  • 2018: SRH Q-1 हारी थी, वो फाइनल में भी CSK से हार गई थी.
  • 2017: MI Q-1 हारी थी, वो फाइनल जीती थी.
  • 2016: GL Q-1 हारी थी, वो Q-2 भी हार गई थी.
  • 2015: CSK Q-1 हारी थी, वो फाइनल में भी MI से हार गई थी.
  • 2014: PBKS Q-1 हारी थी, वो फाइनल में भी ककर से हार गई थी.
  • 2013: MI Q-1 हारी थी, वो फाइनल में जीत गई थी. 
  • 2012: DC Q-1 हारी थी, वो Q-2 भी हार गई थी. 
  • 2011: RCB Q-1 हारी थी, वो फाइनल भी CSK से हार गई थी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *