Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Qualifier 1 Playing 11 Mullanpur Chandigarh Pitch Report PBKS vs RCB IPL 2025

Spread the love

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Qualifier 1: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव में है. लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले खेले जा चुके हैं. कल यानी गुरुवार से प्लेऑफ के मुकाबलों की शुरुआत होगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. गुरुवार को बेंगलुरु और पंजाब के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा. 

आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विजेता से दूसरा क्वालीफायर खेलेगी. 

हेड टू हेड में कौन आगे?

बेंगलुरु और पंजाब के बीच हेड टू हेड में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 18 बार हराया है तो बेंगलुरु ने पंजाब को 17 बार शिकस्त दी है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि क्वालीफायर-1 में भी कांटे की टक्कर होगी. 

मुल्लानपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

इस मैदान पर ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिले हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन है. इस सीजन यहां हुए चार मैचों में तीन बार पहले खेलने वाली टीम जीती है. इससे साफ होता है कि यहां गेंदबाजों को मदद मिलती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है. 

मैच प्रिडिक्शन

हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. आरसीबी की जीत की उम्मीद ज्यादा है, क्योंकि टीम लगातार सात अवे मैच जीती है. एक बार फिर बेंगलुरु की टीम मुल्लानपुर में जीत दर्ज कर सकती है. 

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, विराट कोहली, टिम सीफर्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल. 

इम्पैक्ट प्लेयर- सुयष शर्मा

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक/युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर- अर्शदीप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *