psl fan watching in pakistan ipl 2025 live streaming on mobile video goes viral

Spread the love

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग एक ही विंडो में खेली जा रही हैं. बेशक पाकिस्तान वाले पीएसएल की तुलना आईपीएल से करते हैं लेकिन हम सब जानते हैं कि चाहे रेवेनुए की बात हो, व्यूअरशिप, प्राइज मनी या किसी भी चीज में आईपीएल पीएसएल से काफी आगे हैं. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो पीएसएल के एक मैच के दौरान का है.

वायरल वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग में एक मैच के दौरान का है. वीडियो में पीएसएल का एक मैच चल रहा है, शख्स स्टेडियम में बैठा है लेकिन वह अपने मोबाइल पर आईपीएल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि फैन मोबाइल में दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबला देख रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर लोगों की भी मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है.

आपको बता दें कि ये अभी तक हुए मैचों में टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला था, जिसका नतीजा सुपर ओवर में निकला था. राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे लेकिन मिचेल स्टार्क इसे टाई कराने में सफल रहे थे. इसके बाद सुपर ओवर में स्टार्क ने सिर्फ 11 रन दिए. लक्ष्य को 4 गेंदों में हासिल दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की थी.

पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे मैच में भी आईपीएल का जलवा देखने को मिले था, दरअसल मैच देखने आया एक शख्स विराट कोहली की आरसीबी वाली जर्सी पहनकर आया था.

IPL 2025 vs PSL 2025 में कितना फर्क

आईपीएल के हर मैच में भारी भीड़ देखने को मिलती है, जबकि पीएसएल के शुरूआती मैचों में ही स्टेडियम खाली नजर आए. वैसे तो दोनों लीग की कोई तुलना नहीं है क्योंकि हर चीज में इंडियन प्रीमियर लीग आगे हैं, लेकिन फिर भी आपको इन 2 पॉइंट्स से बताते हैं कि आईपीएल के आगे पीएसएल कहां है.

IPL vs PSL Prize Money: आईपीएल 2024 में जीतने वाली केकेआर को 20 करोड़ इनामी राशि और रनर-अप को 12.5 करोड़ मिले थे. पीएसएल 2024 जीतने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड को 4.3 करोड़ और रनर-अप को 1.65 करोड़ रूपये मिले थे.

IPL vs PSL Players Salary: आईपीएल में सबसे महंगे प्लेयर ऋषभ पंत हैं, जिन्हे लखनऊ ने 27 करोड़ रूपये में ख़रीदा था. कई प्लेयर्स हैं, जिन्हे 20 करोड़ से अधिक मिल रहा है. जबकि पीएसएल में सबसे ज्यादा बाबर आजम, शाहीन अफरीदी आदि को मिलता है, जो प्लैटिनम केटेगरी में आते हैं. इस केटेगरी में 2.30 करोड़ रूपये मिलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *