psl 2025 under scanner after batting first team won six consecutive matches pakistan super league islamabad united peshawar zalmi

Spread the love

PSL 2025 Stats: भारत में IPL 2025 का रोमांच चरम पर है, जहां इस बार दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स अपने प्रदर्शन से कहर बरपा रही हैं. दूसरी ओर भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में PSL 2025 एक अजीब कारण से सुर्खियों में आ गई है. पाकिस्तान सुपर लीग में फिलहाल इस्लामाबाद यूनाइटेड ने वर्चस्व कायम किया हुआ है, जिसने अपने सारे 3 मैच जीते हैं. अभी तक लीग में कुल 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन उनमें से पिछले 6 मुकाबलों में एक जैसा परिणाम देखने को मिला है. इससे संदेह उत्पन्न होने लगा है कि क्या PSL 2025 में कुछ गड़बड़ घोटाला चल रहा है.

PSL 2025 में गड़बड़ घोटाला?

PSL 2025 के पहले 3 मैचों की बात करें तो उनमें दो मौकों पर चेज करने वाली टीम विजयी रही थी. वहीं पिछले 6 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम को प्रत्येक मौके पर जीत ही मिली है, ऐसा लगता है जैसे पीएसएल 2025 में चेज करने वाली टीम के लिए कुछ नहीं बचा है. इन 6 मैचों में दो जीत तो ऐसी रहीं, जिनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 100 रनों से भी बड़े अंतर से जीत मिली.

इन पिछले 6 मुकाबलों में पांच बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 200 से बड़ा स्कोर खड़ा किया. वहीं दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीमों का इतना बुरा हाल रहा है कि पिछले 6 मैचों में चेज करने वाली टीमों का सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 155 रन रहा, जो मुल्तान सुल्तान ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ बनाया.

टॉस जीतो, मैच जीतो

अभी तक PSL 2025 के सभी 9 मैच रावलपिंडी या कराची में खेले गए हैं. इनमें से सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब टॉस हारने वाली टीम विजयी रही है. पीएसएल 2025 में अब तक खेले गए 9 मैचों में 7 बार टॉस जीतने वाली टीम को जीत मिली है. पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जलमी ने सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड तक तोड़ डाला है. पेशावर ने बीते शनिवार मुल्तान सुल्तान को 120 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया था.

यह भी पढ़ें:

12000 करोड़ का मालिक बना वैभव सूर्यवंशी का फैन, गूगल के CEO ने जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *