
पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां संस्करण खेला जा रहा है. पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की पत्नी सामिया अपने पति और उनकी टीम को सपोर्ट करने हर मैच में स्टेडियम आ रही हैं.

पीएसएल 2025 में हसन अली कराची किंग्स टीम का हिस्सा हैं. हसन और टीम को चीयर करने के लिए उनकी पत्नी शामिया आरजू बच्चों के साथ स्टेडियम में आती हैं. वह सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज भी शेयर करती हैं.

30 साल के पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने 20 अगस्त 2019 को भारतीय मूल की सामिया आरजू के साथ दुबई में निकाह किया था. दोनों अभी पाकिस्तान में रहते हैं.

हसन अली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनो फॉर्मेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधत्व किया है. उन्होंने 24 टेस्ट, 66 वनडे और 51 टी20 मैचों में क्रमश 80, 100 और 60 विकेट लिए हैं. वह पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं, जिसके कप्तान डेविड वार्नर हैं.

हसन अली की पत्नी सामिया आरजू की बात करें तो वे हरियाणा के नूंह जिले के मेवात की रहने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने मानव रचना यूनिवर्सिटी से एरोनॉटिकल में बीटेक किया है. वे एयर अमीरात में फ़्लाइट इंजीनियर हैं.

सामिया आरजू के इंस्टाग्राम पर 3 लाख से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं. उन्होंने स्टेडियम से जो फोटो शेयर किए, उसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यूजर्स उनकी तारीफ कमेंट के माध्यम से कर रहे हैं.
Published at : 21 Apr 2025 12:44 PM (IST)
Leave a Reply
Cancel reply