जबलपुर के विजयनगर के एक स्कूल संचालक के स्टेटस पर भगवान राम को लेकर की गई विवादित टिप्पणी की गई। सागर में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत अन्य हिंदूवादी नेताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर इसका विरोध किया।
.
हिंदू संगठनों ने स्कूल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि जबलपुर के विजयनगर में स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक ने अपने मोबाइल पर भगवान राम को लेकर विवादित स्टेटस लगाया है, जिससे हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है। मामले में स्कूल संचालक पर एनसीआर की कार्रवाई की गई है। जबकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए।
Leave a Reply
Cancel reply