बुरहानपुर कलेक्ट्रेट में दिया जाएगा ज्ञापन।
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत देशभर में सरकारी कर्मचारी और अधिकारी प्रदर्शन करेंगे। ये विरोध पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली की मांग को लेकर किया जा रहा है।
.
सभी कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थलों पर काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। बुरहानपुर में विशेष रूप से सभी कर्मचारी दिनभर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और शाम 5 बजे जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। ये आंदोलन राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु और प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के नेतृत्व में हो रहा है।
सेवानिवृत्ति के बाद होंगी आर्थिक परेशानियां कर्मचारी संगठनों का कहना है कि नई पेंशन योजना (एनपीएस) और पुरानी योजना (ओपीएस) दोनों में तकनीकी खामियां हैं, जिससे सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक समस्याएं हो सकती हैं।
2017 से लगातार आंदोलन कर रहा है संगठन 2005 में बंद की गई पुरानी पेंशन योजना के तहत सेवानिवृत्ति के अंतिम महीने का आधा वेतन और महंगाई भत्ता मिलता था, जिसे बहाल करने की मांग की जा रही है। ये संगठन 2017 से लगातार इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहा है।
Leave a Reply
Cancel reply