Prophecy made by mother Mahishasura Mardini Gothra Mataji | मां महिषासुर मर्दिनी गोठड़ा माताजी की हुई भविष्यवाणी: नहीं बदलेगा राजा, राजनीति में उठापटक होगी; किसान शुरूआती बारिश में बुवाई ना करें – Ratlam News Darbaritadka

Spread the love

मालवांचल में इस भविष्यवाणी का खास महत्व होता है।

रतलाम जिले की सीमा से लगे हुए गोठड़ा माताजी गांव में सोमवार दोपहर मां महिषासुर मर्दिनी के मंदिर के पास मलेनी नदी से भविष्यवाणी की गई। वर्षभर के मौसम, कृषि और राजनीति से संबंधित भविष्यवाणी पंडा जी (पंडित) रामचंद्र जी ने की। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी

.

भविष्यवाणी करते हुए पंडाजी रामचंद्र ने कहा कि शुरूआती बारिश में बुवाई ना करें। खंड वर्षा होगी, दो बोवनी होगी। अच्छी बारिश होगी फिर भी कई जगह सूखा रहेगा। लहसुन और प्याज के भाव अच्छे रहेंगे। सोयाबीन में इल्ली का प्रकोप रहेगा।

राजनीति में होगी खींचतान पंडा जी ने कहा कि आने वाले साल में राजा नहीं बदलेगा। आपसी खींचतान बहुत रहेगी। राजनीति में उठापटक होगी, दंगे फसाद भी होगें। दुर्घटनाएं बहुत होगी, संभल कर रहें। इस वर्ष गर्मी बहुत पड़ेगी। गर्मी से वाहनों में आग भी लगेगी। बैशाख में हवा के साथ बारिश होगी। आषाढ़ में आंधी तूफान से जन-धन का खूब नुकसान होगा। आने वाले साल में गर्मी भी बहुत पड़ेगी। लोग परेशान हो जाएंगे। ओले खूब गिरेंगे और मावठे की बारिश भी होगी। बारिश भी जल्द ही आ जाएगी, लेकिन बुवाई में जल्दबाजी ना करें।

भविष्यवाणी में गहरी आस्था गोठड़ा माताजी की इस भविष्यवाणी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ता है। मालवांचल में इस भविष्यवाणी का खास महत्व होता है। किसान यहां की जाने वाली कृषि संबंधी भविष्यवाणी का पालन करते हैं। माता जी द्वारा की जाने वाली भविष्यवाणी में बताए गए मूहूर्त और बोनी के समय के आधार पर ही किसान अपनी वर्षभर की खेती का कार्य करते हैं। भविष्य सुनने प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी बढ़ी संख्या में किसान, राजनीतिक दल के लोग पहुंचते हैं।

यह भी कहा-

  • सोना चांदी के भाव मीडियम रहेंगे।
  • मटर, टमाटर, चना, मिर्च समेत सभी फसलों के भाव अच्छे रहेगें।
  • बीमारियां फैलेगी, यज्ञ कुल देवताओं की पूजा आदि कार्य करते रहना।
  • सभी प्रकार की फसलें आने वाले साल में अच्छी होगी। फसलों का उत्पादन भी अच्छा होगा, धैर्य रखना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *