Preparations for Ram Navami festival begin | राम नवमी उत्सव की तैयारियां शुरू: गांधी पार्क में 9 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज, भव्य झांकी के साथ होंगे आयोजन – Ashoknagar News Darbaritadka

Spread the love

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की राम महोत्सव समिति ने गांधी पार्क में भव्य राम दरबार की स्थापना की है। नव संवत्सर के अवसर पर रविवार की देर रात झांकी का शुभारंभ हुआ।

.

पंजाबी समाज के अध्यक्ष ताजिंदर खुराना परिवार सहित, विहिप के जिला अध्यक्ष दिनेश जैन और उनकी पत्नी अनीता जैन ने भगवान राम की आरती की। 9 दिवसीय इस आयोजन में प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम होंगे। 31 मार्च को रात 8 बजे दीप यज्ञ होगा। 1 अप्रैल को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन है। 2 अप्रैल को कवि सम्मेलन, 3 अप्रैल को बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, 4 अप्रैल को अखाड़ा प्रदर्शन और 5 अप्रैल को भजन संध्या होगी।

6 अप्रैल को शोभायात्रा के साथ होगा समापन कार्यक्रम का समापन 6 अप्रैल को शोभायात्रा के साथ होगा। यह यात्रा हनुमान गंज मंदिर से निकाली जाएगी। कार्यक्रम संयोजक विकास जैन बल्लि ने सभी धर्मप्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया विश्व हिंदू परिषद के प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख डॉ. दीपक मिश्रा ने कहा कि 500 वर्ष बाद भगवान राम का भव्य मंदिर बनने के बाद यह पहला राम जन्मोत्सव है। उन्होंने राम भक्तों से गांधी पार्क में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *