prabhas Fauji actress imanvi ismail denies Pakistani links amid Pahalgam terror attack fallout | प्रभास की एक्ट्रेस पर लगे पाकिस्तान से कनेक्शन के आरोप: इमानवी बोलीं- इन बातों में कोई सच्चाई नहीं, कुछ भी कहते हैं लोग

Spread the love

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है। इसी बीच प्रभास की फिल्म ‘फौजी’ की एक्ट्रेस इमानवी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि इमानवी के परिवार का संबंध पाकिस्तानी सेना से है। हालांकि, इन आरोपों पर इमानवी ने खुद सफाई दी और इनका खंडन किया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने दावा किया है कि इमानवी के पिता, अमेरिका में शिफ्ट होने से पहले, कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना में मेजर थे। इस दावे के बाद इमानवी को लगातार ट्रोल किया जाने लगा।

वहीं, जब मामला बढ़ने लगा, तो इमानवी ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए पहलगाम घटना पर दुख व्यक्त किया है।

इमानवी ने कहा, ‘ये ऑनलाइन ट्रोल द्वारा गढ़ी गई झूठी बातें हैं, जो नफरत फैलाने और लोगों को बांटने के लिए हैं। मेरे परिवार में किसी का भी पाकिस्तानी सेना से कोई संबंध नहीं रहा है। ऐसी बातें निराधार हैं और आहत करने वाली हैं। लोग सोशल मीडिया पर बिना सच जाने, कुछ भी आरोप लगा रहे हैं। ‘मैं लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में जन्मी एक भारतीय अमेरिकी हूं। मेरे माता-पिता अपने यंग ऐज में ही अमेरिका चले गए और कुछ ही समय बाद अमेरिकी नागरिक बन गए। मैं हिंदी, तेलुगु, गुजराती और अंग्रेजी बोलती हूं और हमेशा अपनी भारतीय संस्कृति और विरासत को अपनाती रही हूं।’

अमेरिका में अपनी यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने एक एक्‍ट्रेस, कोरियोग्राफर और डांसर के रूप में काम शुरू किया। भारतीय सिनेमा मेरे जीवन का बड़ा हिस्‍सा है। मैं उम्‍मीद करती हूं कि इसकी व‍िरासत में अपना कुछ योगदान दे सकूं। मेरी पहचान भारतीय है और यह मेरे खून में है।

‘हम निर्दोषों की मौत के गम में डूबे हुए हैं। कला बांटने की बजाय एकता बढ़ाने का काम करती है। इतिहास गवा है कि कला ने जागरूकता बढ़ाने, संस्‍कृतियों को आपस में जोड़ने और करुणा के संदेश को बढ़ाने का काम किया है। इसलिए इस शोक की घड़ी में हमें प्यार बांटना जारी रखना चाहिए। एक-दूसरे का साथ देना चाहिए।’

इमानवी को लेकर थीं यह खबरें

इमानवी को लेकर सोशल मीडिया पर कहा गया था कि वो पूर्व पाकिस्तानी मिलिट्री ऑफिसर की बेटी हैं। उनका परिवार पाकिस्तान के कराची का रहने वाला है, जो फिलहाल अमेरिका में बस गया। इसके बाद उनका विरोध किया गया। साथ ही एक्ट्रेस को फिल्म से हटाने की मांग भी उठी। लोगों ने कहा कि- पाकिस्तानी एक्टर्स को भारतीय फिल्मों में मौके न दिए जाए।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *