power cut in nepanagar on monday | नेपानगर में सोमवार को बिजली कटौती: डाभियाखेड़ा फीडर से सुबह 7 से 12 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी – Burhanpur (MP) News Darbaritadka

Spread the love

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने बिजली लाइनों के प्री-मानसून मेंटेनेंस की योजना बनाई है। 7 अप्रैल को नेपानगर क्षेत्र में 6 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

.

33-11 केवी सब स्टेशन पर मेंटेनेंस के दौरान नेपानगर ग्रिड के सभी 11 केवी फीडर सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे। इससे मातापुर, लैबर कैंप, भातखेड़ा, सातपायरी, बदनापुर, नावथा, चूना भट्टा, रतागढ़, बोरसल और चांदनी क्षेत्र प्रभावित होंगे।

असीरगढ़ वितरण केंद्र के तहत हसनपुरा, दहीनाला और असीर क्षेत्र में घरेलू और सिंचाई के लिए बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी ने बताया कि काम की आवश्यकता के अनुसार यह समय घट या बढ़ सकता है।

इसके अलावा, सोमवार को 33 केवी नेपानगर डाभियाखेड़ा फीडर का भी मेंटेनेंस होगा। गोराड़िया से संचालित सभी टर्न फीडर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। इससे गोराड़िया, दूधिया, नयाखेड़ा, दर्यापुर, गोलखेड़ा, मचगांव, रहमानपुर, घमनपुर, घाघरला, नावरा और सिंधखेड़ा गांवों की बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *