Police caught 6 professional hunters in Chitrakoot | चित्रकूट में पुलिस ने पकड़े 6 पेशेवर शिकारी: आरोपियों के पास से सांभर का मांस, फंदे और कुल्हाड़ी बरामद – Satna News Darbaritadka

Spread the love

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज।

चित्रकूट के नयागांव बीट में पुलिस ने शुक्रवार रात स्फटिक शिला के पास मंदाकिनी तट पर 6 शिकारियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों पर अनुसूची-1 के वन्य प्राणी सांभर और सेही के शिकार का मामला दर्ज हुआ है।

.

चित्रकूट रेंजर विवेक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रेमलाल निषाद, शिवप्रसाद निषाद, छोटू निषाद, ननका केवट, गजोधर केवट और लल्ली पटेल उर्फ ललित पटेल शामिल हैं। ये सभी उत्तर प्रदेश के कर्वी के बालापुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में चित्रकूट के धोबी घाट राजोला में रह रहे थे।

सांभर का पका मांस बरामद जांच में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उनके पास से 11 फंदे, सांभर का पका मांस और कुल्हाड़ी बरामद की गई। सेही का मांस आरोपियों ने पहले ही खा लिया था, जिसकी पुष्टि मौके से बरामद की गई सेही की अंतड़ियों से हुई।

जमानत पर छूटा था एक आरोपी बता दें कि आरोपी ननकू केवट 7 महीने पहले ही मंदाकिनी नदी में डायनामाइट से मछली पकड़ने के मामले में हाईकोर्ट से जमानत पर छूटा था। रेंजर के मुताबिक, सभी आरोपी पेशेवर शिकारी हैं और इनके खिलाफ पहले से कई मामले विचाराधीन हैं। सभी आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। चित्रकूट न्यायालय ने सभी को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *