Petition filed against Advocate General Prashant Singh | महाधिवक्ता प्रशांत सिंह के खिलाफ याचिका: ओबीसी एडवोकेट वेल्फेयर एसोसिएशन का आरोप- नर्सिंग मामले में 3 करोड़ रुपए वसूले – Jabalpur News Darbaritadka

Spread the love

जबलपुर हाईकोर्ट में महाधिवक्ता प्रशांत सिंह के खिलाफ याचिका दायर की गई है।

प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट में मंगलवार को याचिका दायर की गई है। याचिका ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने लगाई है। जिसमें नर्सिंग मामले में सुनवाई के लिए अलग से 3 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया है। साथ ही कई अन्य

.

प्रति पेशी 5 लाख रुपए का भुगतान याचिका में कहा गया कि महाधिवक्ता को राज्य निधि से न्यायाधीशों के बराबर वेतन दिया जाता है। इसके बावजूद महाधिवक्ता प्रशांत सिंह एवं उनकी टीम ने सरकार के कई विभागों से पैरवी के नाम पर भारी भरकम राशि वसूल की है।

महाधिवक्ता को प्रति पेशी 5 लाख रुपए तक का भुगतान किया गया है। यह भी बताया कि केवल नर्सिंग काउंसिल और मेडिकल विश्वविद्यालय से ही ढाई करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया है।

जबकि मध्य प्रदेश सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि सरकार के विधि अधिकारियों को शासकीय प्रकरणों में पैरवी के लिए वेतन के अलावा पृथक से राशि देय नहीं होगी। महाधिवक्ता ने अपने पद एवं पावर का दुरुपयोग कर सरकारी विभागों सहित निगम मंडलों से पैरवी तथा अभिमत के नाम पर व्यापक पैमाने पर राशि वसूल की है।

महाधिवक्ता प्रशांत सिंह के खिलाफ याचिका दायर की गई है।

विधि अधिकारियों की नियुक्ति में भाई-भतीजावाद

महाधिवक्ता कार्यालय में विधि अधिकारियों की नियुक्तियों में भाई-भतीजावाद का आरोप भी लगाया गया है। कहा गया कि मौजूदा विधि अधिकारियों में ओबीसी, एससी, एसटी और महिलाओं का समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित नहीं कराया है। विधि अधिकारियों की नियुक्ति में महाधिवक्ता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और उन्हीं की अनुशंसा पर नियुक्तियां की जाती है।

जांच कर कार्रवाई की मांग

याचिकाकर्ता ओबीसी एडवोकेट वेल्फेयर एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता विनायक प्रसाद शाह एवं उदय कुमार ने याचिका दायर कर महाधिवक्ता के विरुद्ध अधिकार पृक्षा (क्योवररेंटों) रिट जारी करने तथा आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा 6 के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने की राहत सहित हाई पावर कमेटी गठित कर महाधिवक्ता के कार्यकाल की सूक्ष्मता से जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। पहली सुनवाई शुक्रवार 4 अप्रैल 2025 को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *