pbks vs mi slow over rate penalty in ipl 2025 qualifier 2 fine shreyas iyer and hardik pandya

Spread the love

IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने दूसरे क्वालीफ़ायर में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या एंड टीम ने 203 रन बनाए थे. अय्यर की कप्तानी पारी के सहारे पंजाब को कोई मुश्किल नहीं हुई, उन्होंने 19 ओवरों में लक्ष्य को हासिल किया. 2014 के बाद पहली बार टीम फाइनल में पहुंची है.

श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान भी इतिहास रचा, उन्होंने क्वालीफ़ायर-2 में 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. 41 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके जड़े. इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. वह आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने 3 टीमों को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचाया है.

श्रेयस अय्यर पर लगा 24 लाख का जुर्माना

हालांकि इस शानदार मैच के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर पर स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए 24 लाख का जुर्माना लगा. ये उनकी टीम का इस नियम का दूसरा उल्लंघन था. बीसीसीआई ने इसको लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया.

स्टेटमेंट में बीसीसीआई ने लिखा, “पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर उनकी टीम द्वारा अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है. क्योंकि यह न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत सीजन की उनकी टीम का दूसरा अपराध था, अय्यर पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया गया.”

हार्दिक पांड्या पर भी लगा जुर्माना

इस स्टेटमेंट में बताया गया कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है. आपको बता दें कि ये मैच बारिश के कारण करीब 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ था, हालांकि इसमें कोई ओवर नहीं काटे गए थे.

पंजाब किंग्स का फाइनल में मुकाबला आरसीबी के साथ होगा. 3 जून को ये खिताबी भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगी, दोनों टीमें आज तक कभी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *