pbks vs mi qualifier 2 no reserve day if punjab kings vs mumbai indians match washed out then this team will go in the ipl 2025 final

Spread the love

PBKS vs MI Qualifier-2: आज हमें IPL 2025 की दूसरी फाइनलिस्ट टीम मिलेगी, क्वालीफ़ायर-2 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने होंगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी और हारने वाली टीम का सपना टूट जाएगा. हालांकि अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो एक टीम बिना खेले ही बाहर हो जाएगी.

आईपीएल 2025 फॉर्मेट के अनुसार अंक तालिका में नंबर 1 और 2 की टीम को फाइनल में जाने के 2 मौके मितले हैं, तभी तो पंजाब किंग्स पहला क्वालीफ़ायर हारने के बाद बाहर नहीं हुई जबकि तीसरे और चौथी नंबर की टीम को ख़िताब जीतने के लिए लगातार 3 मैच जीतने होते हैं. मुंबई ने एलिमिनेटर में गुजरात को हराकर बाहर कर दिया है. अब क्वालीफ़ायर-2 अहमदाबाद में खेला जाएगा, इस मैच में बारिश की संभावना है.

आईपीएल क्वालीफ़ायर-2 में नहीं है रिजर्व डे

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस दूसरे क्वालीफ़ायर के लिए रिजर्व डे नहीं है. आपको बता दें कि रिजर्व डे इसलिए रखा जाता है ताकि बारिश से कोई बड़ा मैच बेनतीजा ना रहे. इसके तहत अगर तय तारीख को मैच नहीं होता तो अगले दिन मैच वहीँ से शुरू किया जा सकता है जहां रोका गया था. लेकिन आईपीएल 2025 के क्वालीफ़ायर-2 में रिजर्व डे नहीं है.

हां, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द ना हो इसके लिए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बीच में इससे संबंधित नियम में बदलाव किया था. अब अतिरिक्त समय 2 घंटे बढ़ा दिया है. लेकिन इसके बाद भी मैच रद्द होता है तो फिर क्या.

बारिश से रद्द हुआ मैच तो कौन सी टीम होगी बाहर?

अगर क्वालीफ़ायर-2 बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो अंक तालिका में ऊपर की टीम को इसका फायदा होगा. यहां पंजाब किंग्स अंक तालिका में पहले और मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर थी. ऐसे में अगर ये मैच रद्द होता है तो आरसीबी के साथ फाइनल पंजाब खेलेगी और मुंबई बाहर हो जाएगी.

पंजाब किंग्स प्लेयर्स लिस्ट

हरनूर सिंह, नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्य, पीला एविनाश, शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आरोन हार्डी, मार्को जानसेन, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल ओवेन, मुशीर खान, सूर्यश शेज, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), विष्णु विनोद (विकेट कीपर), अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, कुलदीप सेन, काइल जैमीसन, प्रवीण दुबे, वैशाख विजय कुमार, जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल.

मुंबई इंडियंस प्लेयर्स लिस्ट

बेवोन जैकब्स, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, चरिथ असलंका, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, नमन धीर, रिचर्ड ग्लीसन, रोबिन मिंज (विकेट कीपर), जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), कृष्णन श्रीजिथ (विकेट कीपर), अल्लाह गजनफर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्वनी कुमार, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, लिजाद विलियम्स, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, रीस टोप्ले, सत्यनाराण राजू, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *