pbks vs dc match abandoned after rain and technical failure complete blackout dharamsala stadium punjab kings vs delhi capitals match result ipl 2025

Spread the love

PBKS vs DC Match Abandoned: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच को रद्द घोषित कर दिया गया है. बारिश के कारण देरी से शुरू हुए इस मैच में फ्लड लाइट में भी दिक्कतें आई थीं, जिसके बाद मुकाबला रद्द हो गया है. धर्मशाला में खेले गए इस मैच का टॉस बारिश के कारण देरी से हुआ था. जब टॉस हुआ तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. मैच में सिर्फ 61 गेंदों का खेल हो पाया, जिनमें दो बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में फिफ्टी लगाई.

पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग की और मात्र 10.1 ओवर के खेल में 122 रन बना डाले थे. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने अपनी टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई और 9वें ओवर में ही पंजाब ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था. एक तरफ प्रियांश आर्य ने महज 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, दूसरी ओर प्रभसिमरन ने 28 गेंद में फिफ्टी पूरी की.

61 गेंद के खेल में पंजाब किंग्स का स्कोर 122/1 हो गया था. प्रियांश 34 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए. अभी श्रेयर अय्यर क्रीज़ पर आए ही थे और बैटिंग की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तभी धर्मशाला मैदान में कम्पलीट ब्लैकआउट हो गया.

जब श्रेयस और प्रभसिमरन डग आउट की तरफ वापस जाने लगे तो पहले लगा कि बारिश आ गई है, लेकिन मैच रुकने का कारण बारिश नहीं बल्कि तकनीकी खराबी रही. बताया गया कि मैदान के क्षेत्र में तकनीकी खराबी के कारण मैदान में फ्लड लाइट बंद होने से पूरे मैदान में अंधेरा छा गया था.

मुकाबला रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है, ऐसे में पंजाब किंग्स की प्लेऑफ की राह आसान हो गई है, दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स को अंतिम-4 में जगह पक्की करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है. बताते चलें कि पाकिस्तान की ओर से नाकाम हमलों की कोशिश के बीच धर्मशाला के मैदान में ब्लैकआउट छाया था. पहले इस मैच को अहमदाबाद में करवाए जाने की अटकलें थीं, इसके बावजूद दिल्ली-पंजाब मैच को धर्मशाला में करवाया गया.

 

अपडेट जारी है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *