Pat Cummins make history in IPL 18th season first captain bowler to take three wickets in powerplay DC vs SRH

Spread the love

Pat Cummins Make History In DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने इस आईपीएल टूर्नामेंट में वो कमाल कर दिया है, जो कि आज तक कोई भी कप्तना इन 18 सालों में नहीं कर पाया है. पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दमदार गेंदबाजी कर रही है. इस मैच में SRH की गेंदबाजी को मजबूती खुद कप्तान पैट कमिंस दे रहे हैं.

पैट कमिंस ने रचा इतिहास

पैट कमिंस ने आईपीएल के इस 18वें सीजन मे इतिहास रच दिया है. पैट कमिंस ने पावरप्ले के अंदर ही दिल्ली कैपिटल्स के तीन विकेट चटका दिए. कमिंस ऐसा करने वाले पहले बॉलिंग कप्तना बन गए हैं. आईपीएल के अब तक के इतिहास में किसी भी कप्तान ने ये कारनामा नहीं किया है. पैट कमिंस ने पावरप्ले में तीन ओवर डाले और तीनों ही ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली के बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया.

पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर SRH?

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में इस समय बेहतर स्थिति में नहीं है. ये टीम लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. हैदराबाद अब तक 10 मैच खेल चुकी है, जिनमें टीम को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. SRH की टीम केवल तीन मैच जीती है. इन 3 मैचों को जीतकर हैदराबाद की टीम ने 6 अंक हासिल किए हैं.

हैदराबाद का दिल्ली के खिलाफ मैच मिलाकर कुल चार मैच बचे हैं. अगर SRH की टीम ये चारों मैच जीत भी जाती है तो 14 अंक ही हासिल कर पाएगी. वहीं इस बार के आईपीएल सीजन को देखते हुए लगा रहा है कि हैदराबाद को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 16 अंक होना जरूरी है. आईपीएल में ऐसी 4 टीमें हो चुकी हैं, जो 14 या 14 से ज्यादा अंक हासिल कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें

कोई इंडियन क्रिकेटर नहीं वैभव सूर्यवंशी इस खिलाड़ी को मानते हैं अपना आइडल, देश का नाम सुनकर चौंक जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *