pakistani cricketer hasan ali apology after babar azam king kar lega remark during psl 2025

Spread the love

Hassan Ali Statement on Babar Azam: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली पिछले दिनों IPL और PSL की तुलना करने के कारण चर्चा में रहे हैं. वो अब पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन (PSL 2025) के दौरान एक बार फिर बाबर आजम के सपोर्ट में उतर आए हैं. उन्होंने अपने बाबर के सपोर्ट में आकर ‘किंग कर लेगा’ कहा था. चूंकि इस स्टेटमेंट को बाबर की खराब फॉर्म से जोड़ा गया, इसलिए फैंस ने हसन अली को जमकर ट्रोल भी किया था. आलोचकों का शिकार बनने के बाद अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माफी मांगी है.

बीते मंगलवार हसन अली ने 28 रन देकर 4 विकेट झटके थे, इसके बावजूद उनकी टीम कराची किंग्स को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 65 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी. उन्होंने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अगर लोग सोचते हैं कि मेरा ‘किंग कर लेगा’ कहना गलती थी, तो मैं फैंस और बाबर आजम से भी माफी मांगता हूं.”

ट्रोल होने पर भी नहीं छोड़ा बाबर का साथ

हसन अली पहले भी खुलेतौर पर बाबर आजम को सपोर्ट करते रहे हैं. फैंस द्वारा ट्रोल होने के बाद भी उन्होंने कहा, “बाबर आजम बेस्ट थे, बेस्ट हैं और जल्द ही दोबारा बढ़िया लय प्राप्त करेंगे. हर क्रिकेटर के करियर में खराब दौर आता है.” अली ने यह भी कहा कि उन्होंने ऑनलाइन होने वाली ट्रोलिंग पर ध्यान देना छोड़ दिया है.

बाबर आजम हैं मेरे किंग…

हसन अली ने पिछले साल भी बाबर आजम के सपोर्ट में आकर उन्हें अपना ‘किंग’ बताया था. उन्होंने कहा था कि, “वो मेरे किंग हैं और पाकिस्तान क्रिकेट के भी किंग हैं. मैं जानता हूं कि लोग फिर से मुझे गाली दे सकते हैं, लेकिन इससे यह तथ्य नहीं बदल जाता कि बाबर आजम पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और ऐसा साबित करके भी दिखाया है.” पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम पेशावर जलमी टीम के लिए खेल रहे हैं. PSL 2025 में भी अभी तक उनका बुरा हाल रहा है, जहां उन्होंने 2 पारियों में सिर्फ 1 रन बनाया है.

यह भी पढ़ें:

BCCI ने जारी किया रेड अलर्ट! IPL 2025 पर मैच फिक्सिंग का साया; यह बिजनेसमैन है बहुत बड़ा ‘चालबाज’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *