operation sindoor pakistani cricketers photo removed from jaipur sawai mansingh stadium wall of glory including hindu cricketer danish kaneria

Spread the love

Pakistani Cricketers Photos Sawai Mansingh Stadium: जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम ने अपनी ‘वॉल ऑफ ग्लोरी’ से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटा दिया है. इस स्टेडियम की स्थापना 1969 में हुई थी और इसके शानदार इतिहास को देखते हुए ‘वॉल ऑफ ग्लोरी’ पर तस्वीर होना किसी भी क्रिकेटर के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है. बता दें कि यहां खेलने वाले हर क्रिकेटर की मैदान में तस्वीर लगाई जाती है. भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद सभी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटा दी गई हैं.

पाकिस्तान टीम ने इस मैदान पर एक टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें कुल 25 पाक क्रिकेटर खेले थे. इनमें पाकिस्तान के लिए खेले अब तक आखिरी हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया का नाम भी शामिल है. यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव बढ़ने के कारण लिया गया है. बताते चलें कि भारत सरकार कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों समेत कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन भी लगा चुकी है.

पहले भी लिया गया था एक्शन

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम ‘वॉल ऑफ ग्लोरी’ से हटाया गया है. 2019 में हुए पुलवामा अटैक के बाद भी कुछ ऐसा ही फैसला लिया गया था. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करके कहा, “यहां खेल चुके सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का नाम स्टेडियम में लगाया जाता है. इनमें से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फोटो हटा दी गई है.”

काफी लोगों को दानिश कनेरिया का फोटो हटाया जाना काफी चौंकाने वाला फैसला लग सकता है क्योंकि वो लगातार पाकिस्तानी सरकार और बड़े नेताओं के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पाकिस्तानी विरोधी और भारत का हितैषी भी कहते हैं. दानिश कनेरिया कह चुके हैं कि क्रिकेट करियर के दौरान इंजमाम उल हक उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक थे, जो उन्हें खुल कर सपोर्ट किया करते थे.

यह भी पढ़ें:

ऑपरेशन सिंदूर के समय, पाकिस्तान में थे KKR प्लेयर के मां-बाप; मिसाइल धमाके से बाल-बाल बचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *