operation sindoor air strike location in pakistan is shoaib malik native village sialkot camp of hizbul mujahideen

Spread the love

Operation Sindoor Location: मंगलवार की रात भारतीय सेना और वायु सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया. इन जगहों में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक का पैतृक गांव सियालकोट भी शामिल था. चलिए बताते हैं कि शोएब के गांव में क्यों एयर स्ट्राइक हुई.

भारत ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पाकिस्तान और पीओके में कुल 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक हुई, इसे ओपरेरशन सिंदूर का नाम दिया गया. हमले की लोकेशन को पहले ही चिन्हित कर लिया था, ये वो ठिकाने थे जहां से भारत में आतंकवाद फ़ैलाने की साजिश रची गई थी. भारत ने ये भी साफ़ किया कि इस हमले में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को टारगेट नहीं बनाया गया. पाकिस्तान के आम नागरिकों की भी मौत इसमें नहीं हुई.

शोएब मलिक के पैतृक गांव में हुई एयर स्ट्राइक

भारतीय सेना की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमले के बारे में ब्रीफ किया गया है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने एयर स्ट्राइक में टारगेट की गई लोकेशन के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “पहला लक्ष्य सियालकोट में सरजाल कैंप था, ये अंतरराष्ट्रीय सीमा से 6 किलोमीटर दूर है. मार्च 2025 में इस कैंप में प्रशिक्षित आतंकवादी जम्मू-कश्मीर पुलिस के 4 जवानों की हत्या के लिए जिम्मेदार थे. दूसरा लक्ष्य सियालकोट में महमूदा जया कैंप था, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से 18 से 12 किलोमीटर दूर स्थित है. यह हिजबुल मुजाहिदीन का एक बड़ा कैंप था और कठुआ-जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद फैलाने के लिए केंद्र के रूप में काम करता था.”

आपको बता दें कि शोएब मलिक का पैतृक गांव सियालकोट ही है. 1 फरवरी 1982 को शोएब का जन्म सियालकोट में पंजाबी राजपूत परिवार में हुआ था. उनके पिता फकीर हुसैन की जूतों दुकान थी.

शोएब-सानिया का वलीमा सियालकोट में हुआ था

शोएब मलिक ने पहली बीवी को तलाक देने के बाद 2010 में भारतीय टेनिस स्तर सानिया मिर्जा के साथ शादी की थी. दोनों की शादी हैदराबाद में हुई थी. जबकि वलीमा शोएब के पैतृक गांव सियालकोट में हुआ था. वलीमा इस्लाम में एक विवाह भोज है जो निकाह के बाद होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *