One died in a road accident in Balaghat | बालाघाट में सड़क हादसे में एक की मौत: भाई का इलाज कराकर लौट रहे थे, तीन लोगों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर – Balaghat (Madhya Pradesh) News Darbaritadka

Spread the love

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव के साथ परिजन।

बालाघाट में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। रूपझर थाना क्षेत्र के छपरवाही में गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे यह हादसा हुआ।

.

27 वर्षीय देवानंद वल्के अपने बड़े भाई सहानंद (37) और काका के बेटे आनंद (22) के साथ गोंदिया से इलाज कराकर लौट रहे थे। रास्ते में एक ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में देवानंद की मौत हो गई। सहानंद गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रात 10 बजे जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों को जानकारी मिलने पर वे रात 12 बजे के बाद अस्पताल पहुंचे। तब तक देवानंद की मौत हो चुकी थी। गंभीर हालत में सहानंद को बेहतर इलाज के लिए नागपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया। आनंद को मामूली चोटें आईं।

बिरसा थाना क्षेत्र के बिठली निवासी देवानंद अपने मानसिक रूप से बीमार भाई सहानंद का इलाज कराने 31 मार्च को गोंदिया गए थे। उनके साथ सिवनी जिले के अरी थाना क्षेत्र के पंढरवानी निवासी आनंद भी था।

अस्पताल चौकी प्रभारी शिवदयाल पटले ने बताया कि शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच के लिए मर्ग डायरी संबंधित थाने को भेजी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *