OMG! हवाई अड्डे पर ‘भूतिया यात्रियों’ का डरावना वीडियो हुआ वायरल, क्या है फुटेज की सच्चाई?

Spread the love

एयरोब्रिज पर ‘भूतिया यात्री’Image Credit source: Instagram/@scaryencounter

2017 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर थाईलैंड के एक हवाई अड्डे पर ‘भूतिया आकृतियों’ को एयरोब्रिज से गुजरते हुए दिखाया गया है. कुछ ही सेकंड का यह वीडियो नेटिजन्स के बीच डर और हैरानी का विषय बना हुआ है. वीडियो में ‘तैरते हुए’ लोग एक ऐसे विमान से निकलते हुए दिखाई देते हैं, जो असल में वहां मौजूद ही नहीं है, क्योंकि एयरोब्रिज किसी प्लेन से जुड़ा हुआ नहीं दिख रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यह दावा भी किया जा रहा है कि यह फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई एक विमान हादसे की ‘खोई हुई आत्माएं’ हैं. कई नेटिजन्स इस वीडियो को 16 सितंबर 2007 को हुई वन-टू-गो एयरलाइंस की फ्लाइट 269 हादसे से जोड़कर देख रहे हैं, जिसमें 90 लोग मारे गए थे.

@scaryencounter नामक इंस्टाग्राम हैंडल से यह वीडियो दोबारा शेयर किया गया है, जहां कई नेटिजन्स ने इसे एक भयानक विमान हादसे के शिकार लोगों की ‘फंसी हुई आत्माएं’ बताया है.

एक यूजर ने कमेंट किया, वे हवा में लटके हुए हैं. उन्हें एहसास ही नहीं कि वे मर चुके हैं. वे बार-बार एक ही काम कर रहे हैं, जो उन्होंने शीशे के टूटने से ठीक पहले किया था. दूसरे यूजर ने कहा, गौर से देखने पर आपको पता चलेगा कि वे चल नहीं रहे, बल्कि हवा में तैर रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है.

यहां देखिए वीडियो

क्या है इस वीडियो का सच?

द सन में 2017 में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में लोगों को जो भूतिया परछाईं जैसी चीज नजर आई, वो एक ऑप्टिकल इल्यूजन है. रिपोर्ट में बताया गया कि वीडियो में दिखाई दे रहे ‘तैरते हुए लोग’ असल में एयरोब्रिज के चमकदार शीशे पर एयरपोर्ट की रोशनी और वहां के लोगों का प्रतिबिंब हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *