इतनी है यहां के कुक की सैलरी Image Credit source: Pixabay
एक रसोइए की आमदनी कितनी हो सकती है, इस पर कई लोगों को अलग-अलग जवाब हो सकते हैं. लेकिन इन दिनों एक महिला वकील के ट्वीट से चर्चा का बाजार गर्म हो चुका है. दरअसल मुंबई की एक महिला वकील आयुषी दोशी ने बताया कि उनके यहां काम करने वाला कुक हर घर में सिर्फ 30 मिनट काम कर के 18,000 रुपये चार्ज करता है. इतनी ही नहीं इस कुक के साथ हैरानी की बात ये है कि ये महाराज रोज़ाना 10-12 घरों में खाना बनाते हैं, यानि सिर्फ 5-6 घंटे मेहनत करके महीना डेढ़ से दो लाख रुपये तक कमा रहे हैं!
इतना ही नहीं, उन्हें हर जगह मुफ्त में खाना और चाय भी मिलती है, और अगर वक्त पर पैसा न मिले, तो बिना बहस के सीधा काम छोड़ देते हैं. उनका ये ट्वीट इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो गया. इसके बाद यूजर्स की निगाहें मुंबई में काम करने वाले घरेलू स्टाफ की कमाई और उनकी लाइफस्टाइल पर टिक गईं. जहां किसी को आयुषी की बात सही लगी तो किसी ने इसे क्लिक बेट ट्वीट बताया और कहा कि वो ऐसा सिर्फ अपने ट्वीट को वायरल करने के लिए कर रही है
यहां देखिए पोस्ट
My Maharaj (Cook)
•Charges ₹18k per house
•Max 30 mins per house
•1012 houses daily
•Free food & free chai everywhere
•Gets paid on time or leaves without a goodbye 😭Meanwhile Im out here saying gentle reminder with trembling hands with minimum salary.🙂
— Adv. Ayushi Doshi (@AyushiiDoshiii) July 29, 2025
आयुषी ने अपनी पोस्ट को मजाकिया अंदाज में लिखा—’मैं तो ‘जेंटल रिमाइंडर’ बोलते हुए कांप जाती हूं और मिनिमम सैलरी पर काम करती हूं!’ इस ट्वीट के वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.किसी ने कहा, ‘18,000 रुपये मात्र आधे घंटे के लिए? गुरुग्राम में तो 4,000-6,000 में काम हो जाता है. तो वहीं कई लोग ऐसे हैं, जो कह रहे हैं कि इससे अच्छा होगा आप अपने घर के लिए शेफ-कार्ट से शेफ को बुला लीजिए.
Mumbai folks, back me up ! this is what good Maharajs charge in decent localities. The same cook charges ₹2.5k a day for a family of 12 isnt overcharging, its just how things work here.
If your state still runs on ₹5 thalis, thats great for you , but dont assume everyone— Adv. Ayushi Doshi (@AyushiiDoshiii) July 30, 2025
इसके अलावा कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कहा कि 30 मिनट में क्वालिटी खाना impossible है, इतने पैसे देकर कोई इतना फास्ट स्टीक काम नहीं चाहता. इन सवालों के जवाब में आयुषी ने सफाई देते हुए लिखा कि ये पूरी तरह सच्ची जानकारी है, कोई एंगेजमेंट फार्मिंग नहीं. मुंबई के अच्छे इलाकों में अनुभवी महाराज इतने ही रुपए चार्ज करते हैं.
Leave a Reply
Cancel reply