महिला के गले से आती थी मेंढ़क की आवाज Image Credit source: Pixabay
अगर आपको कोई ऐसा शख्स दिखाई दे जिसकी आवाज इंसानों जैसी नहीं बल्कि मेढ़कों जैसी हो. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन ऐसा सच में हो सकता है. न्यूयॉर्क की रहने वाली 23 साल की इसाबेल ज़ाइडनर बचपन से ही एक अनोखी समस्या से जूझ रही थी. उनके गले से मेंढक जैसी टर्र-टर्र की आवाज निकलती थी. इसकी शुरुआत महज नार्मल सर्दी- जुकाम के साथ हुई. उन्हें लगा कि जैसे ही उनका जुकाम ठीक होगा, उनकी आवाज भी पहले जैसे हो जाएगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बल्कि धीरे-धीरे उनकी आवाज और भी खराब होती गई.
अब जब वो बात करती तो कई बार उनके दोस्त उन्हें मेढ़क कहकर चिढ़ाते. अपनी खराब आवाज की वजह से उन्हें कई बार शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. ऐसे में इसाबेल को 9 साल की उम्र में पहली बार इसका अहसास हुआ. खाने के बाद आमतौर पर उनके गले से गड़गड़ाहट की आवाज़ आती थी. यहां तक कि ये आवाज बाहर भी सुनाई देती थी. इसके साथ ही उन्हें ब्लोटिंग, सीने में जलन और कभी-कभी उल्टी की शिकायत भी रहती थी.
क्यों हो रहा है ऐसा?
इस बीमारी को लेकर जब उसने अपने परिवार से बात की तो उन्होंने परिवार वालों ने इसे सामान्य एसिड रिफ्लक्स समझकर नजरअंदाज कर दिया. लेकिन असल में ये एक दुर्लभ बीमारी थी, जिसे रेट्रोग्रेड क्रिकोफैरिंजियस डिस्फंक्शन या नो बर्प सिंड्रोम कहते हैं. इस स्थिति में बात करते समय गले की ऊपरी मांसपेशी, जिसे क्रिकोफैरिंजियस मसल कहते हैं, सही समय पर ढीली नहीं होती है.
नतीजा ये होता है कि पेट में जमा गैस निकल पाती. जिससे गले से अजीब आवाज़ें निकलने लगती हैं. इसाबेल बताती हैं कि वो पांचवीं क्लास में थीं तब उन्होंने इस समस्या को पहली बार गंभीरता से लिया. उन्होंने कई डॉक्टरों को भी दिखाया लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया.
डॉक्टरों ने जब इसपर रिसर्च किया तो इस दुर्लभ बीमारी का पता चला. विशेषज्ञों के मुताबिक R-CPD एक ऐसी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति को खाने पीने और सांस लेने में भी समस्या होती है. जिसके कारण पेट में गैस जमा हो जाती है और गले से मेंढक जैसी आवाजे निकलती हैं.
Leave a Reply
Cancel reply