मौत के बाद कैसा दिखता है स्वर्ग Image Credit source: Pixabay
मौत और उसके बाद क्या होता है, यह एक ऐसा रहस्य है. जिसका पता इंसान सदियों से लगाना चाह रहा है. अलग-अलग लोग और धर्म अपनी-अपनी राय इस पर देते हैं, लेकिन इसका कोई ठोस जवाब अब तक नहीं मिला. वैसे हाल ही में एक महिला ने मौत के बाद क्या होता है. इसको लेकर एक बात कही…जो लोगों के बीच अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ब्रिटेन की 32 वर्षीय निकोला हॉजेस ने दावा किया कि वह कोमा में रहने के दौरान मर चुकी थी और उसके बाद क्या होता है. ये देखकर वो स्वर्ग से लौटी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निकोला को अचानक तब अस्पताल ले जाया गया, जब मिर्गी की दवा बदलने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई. केंट के ऐशफोर्ड स्थित विलियम हार्वे हॉस्पिटल में उसे 24 घंटे के लिए डायलिसिस पर रखा गया और कोमा में पहुंच गईं. डॉक्टरों ने परिवार को साफ कह दिया कि उनके बचने की संभावना मात्र 20% है. ऐसे में उसके घर वाले उसी पास लेट गए और सुबह ऐसा चमत्कार हुआ. जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. दरअसल निकोला बच गई और लोगों को लग रहा था कि ये उसकी आखिरी रात है.
बाहर आते ही कैसी हो गई हालत?
मीडिया से बात करते हुए निकोला कहती हैं, मेरे परिवार को वही डरावने शब्द सुनने पड़े जो मेडिकल डॉक्यूमेंट्री में सुनाई देते हैं, हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं डॉक्टरों ने साफ कर दिया था कि रात गुजार पाना मुश्किल है, लेकिन मैं बच गई और डॉक्टरों को ये किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा था.
हालांकि डॉक्टरों की एक बात सच साबित हुई. कोमा के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर ये बच भी गई तो पहले जैसी नहीं रहेंगी और ऐसा ही हुआ कोंमा से बाहर आने के बाद निकोला को भ्रम, भूलने की बीमारी जैसी चीजों का सामना करना पड़ रहा है.
कैसा होता स्वर्ग?
जबकि वो बहुत तेज, हाजिरजवाब और आत्मविश्वासी थी. उसकी इस हालत के कारण वो घर के बड़ों के साथ कम और बच्चों के साथ ज्यादा रहती है.मीडिया से बात करते हुए निकोला ने बताया कि कोमा एक डेथ नियर एक्सपीरियंस है. जहां मैं पूरी तरीके से मर चुकी थी और स्वर्ग की ओर जाने वाली थी.
हालांकि स्वर्ग वैसा नहीं होता जैसे हमें बताया जाता है. यहां बस एक तरह की गर्माहट थी और आसमान से एक रोशनी आ रही थी. इस फील के करने के बाद मैंने समझा कि मौत के बाद भी कुछ तो है…चाहे वो ऊर्जा हो या जीवन का कोई और रूप.
Leave a Reply
Cancel reply