OMG! ना जाना पड़े जेल इसलिए महिला ने किया खेल, 4 सालों में 3 बार हो गई गर्भवती, ऐसे हुआ खुलासा

Spread the love

जेल से बचने के लिए बार-बार गर्भवती होती रही महिला Image Credit source: Getty Images

प्रेगनेंसी एक ऐसा दौर है, जिसमें महिलाओं को खास देखभाल की जरूरत होती है. जिस कारण कई देशों में इसको लेकर अलग-अलग कानून भी बनाए गए हैं. अक्सर डॉक्टर ऐसा कहते हैं कि एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के लिए पिछली और अगली प्रेगनेंसी में 18 से 24 महीनों का अंतर होना चाहिए. हालांकि कुछ लोग होते हैं, जो इन बातों को दरकिनार करके सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचा और 4 सालों में तीन बच्चों की मां बन गई. ये कहानी जब लोगों के बीच सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया.

मामला चीन के शांक्सी प्रांत का है, जहां साल 2020 में चेन होंग नाम की महिला को 5 सालों के लिए जेल की सजा सुनाई गई, लेकिन वो इस सजा बचने के लिए हर साल प्रेग्रेंट होती रही. दरअसल, चीन के कानून के अनुसार यदि कोई महिला गर्भवती हो या बच्चे को दूध पिला रही हो, तो उसे जेल में कैद करने के बजाय घर पर ही सजा काटने की अनुमति दी जाती है. चेन ने इसी का फायदा उठाया और हर बार सजा से बचने के लिए गर्भवती हो जाया करती थी. जिससे वो अपनी कैद को टाल सके.

कैसे हुआ खुलासा?

मई में हुई एक नियमित जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि उसने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन उस बच्चे का रजिस्ट्रेशन उसकी भाभी के नाम पर है. जिसका मतलब यह था कि कागजों पर बच्चा उसकी भाभी का था. इसके बाद जांच शुरू हुई और चेन ने पाया कि वह तलाकशुदा है. उसके पहले दो बच्चे उसके पूर्व पति के पास रहते हैं, जबकि तीसरे बच्चे को उसने अपने पूर्व पति की बहन को दे दिया.

ऐसे में अधिकारियों को संदेह हुआ कि चेन होंग जानबूझकर गर्भवती होकर सजा से बचने का तरीका अपना रही है. इसके बाद सिफारिश की गई कि उसे अब जेल भेजा जाए, चूंकि उसकी पांच साल की सजा में केवल एक साल से भी कम समय बच गया है, इसलिए उसे सीधे जेल भेजने के बजाय एक हिरासत केंद्र में रखा गया, ताकि वह बाकी की सजा पूरी कर सके.

अधिकारियों ने उसके साथ बैठकर कानून की जानकारी दी और समझाया कि उसे अब कानूनी दायित्वों का पालन करना होगा.चेन होंग का मामला पहला नहीं है, इससे पहले भी एक महिला जेंग ने इसी तरह का तरीका अपनाया था. उसे 2005 में भ्रष्टाचार के लिए उम्रकैद की सजा हुई थी, लेकिन उसने दस साल में कुल 14 गर्भधारण का दावा किया, जिनमें से 13 सही पाए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *