OMG! ऑनलाइन प्यार के जाल में फंसा बुजुर्ग, चार महिलाओं के चक्कर में गंवाए 9 करोड़ रुपये

Spread the love

बुढ़ापे में प्यार के चक्कर में बुजुर्ग ने गंवा दिए 9 करोड़Image Credit source: Pixabay

मुंबई में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती के बहाने करोड़ों की ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ठगों ने बुजुर्ग से 734 बार में करीब 8.7 करोड़ रुपये हड़प लिए. यह घटना अप्रैल 2023 में शुरू हुई, जब बुजुर्ग ने फेसबुक पर शार्वी नाम की एक महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. शुरुआत में महिला ने रिक्वेस्ट ठुकरा दी, लेकिन कुछ दिन बाद उसी महिला ने खुद उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई, जो व्हाट्सऐप चैट तक पहुंच गई.

अपने बारे में शार्वी ने बताया कि वो खुद तलाकशुदा है और दो बच्चों की मां है. उसने दावा किया कि वह कई परेशानियों से जूझ रही है. कभी बच्चों की बीमारी तो कभी आर्थिक तंगी का बहाना बनाकर वह बुजुर्ग से बार-बार पैसे मांगती रही, और हर बार बुजुर्ग उनकी मदद करने को तैयार हो जाते.

कैसे हुई ठगी की शुरुआत?

मामला यहीं नहीं रुका. कुछ समय बाद कविता नाम की एक और महिला बातचीत में शामिल हो गई. उसने अश्लील मैसेज भेजे और फिर बीमार बच्चे के इलाज के नाम पर पैसे मांगे.
इसके बाद दीनाज़ नाम की महिला सामने आई, जिसने खुद को शार्वी की बहन बताया. उसने कहा कि शार्वी की मौत हो गई है और मरने से पहले उसने अपनी अस्पताल की बिल चुकाने की जिम्मेदारी बुजुर्ग को सौंपी थी.

दीनाज़ ने व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट भेजकर बुजुर्ग को विश्वास दिलाया और उनसे पैसा ले लिया. जब बुजुर्ग ने पैसे लौटाने की बात की, तो उसने आत्महत्या की धमकी दी. इसके बाद कहानी में जैस्मिन नाम की महिला आई, जिसने खुद को दीनाज़ की दोस्त बताया और मदद की गुहार लगाई.

लुटा दिए इतने पैसे?

बुजुर्ग ने उसे भी पैसे भेज दिए. एक के बाद एक नए किरदार आते गए और बुजुर्ग धोखे के जाल में फंसते चले गए. अगर यहां ठगी की बात की जाए तो साल 2023 अप्रैल के महीने से जनवरी के बीच तक 8.7 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए और ये सभी 734 बार में किए गए. अपनी सारी जमा-पूंजी गंवाने के बाद उन्होंने बहू से 2 लाख रुपये उधार लिए और बेटे से 5 लाख रुपये मांगे. बेटे को शक हुआ और उसने पूरे मामले की सच्चाई जान ली.

सच्चाई सामने आने के बाद बुजुर्ग को इतना गहरा सदमा लगा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. डॉक्टरों ने बताया कि वह डिमेंशिया से पीड़ित हैं,a ऐसी बीमारी जिसमें याददाश्त और समझने की क्षमता धीरे-धीरे कम हो जाती है. 22 जुलाई को इसकी शिकायत बुजुर्ग ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर की. इसके बाद 6 अगस्त को एफआईआर दर्ज हुई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस पूरे केस में चार महिलाओं के नाम सामने आए हैं. हालांकि शक यही है कि ये सब एक ही हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *