OMG! ऑनलाइन दूध का ऑर्डर अम्मा को करना पड़ा भारी, एक क्लिक से लग गई 18.5 लाख की चपत

Spread the love

दूध के चक्कर में महिला के साथ हुआ स्कैम Image Credit source: Pixabay

मुंबई में एक 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ ऐसा ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. वडाला इलाके में रहने वाली इस महिला की जीवनभर की जमा पूंजी को महज कुछ ही क्लिक में गवा दिया. हैरानी की बात ये है कि महिला ने कोई छोटी-मोटी रकम नहीं बल्कि 18.5 लाख रुपये इस स्कैम में खो दिए. इस पूरे खेल की शुरुआत उस समय हुई जब महिला ने अपने घर पर एक लीटर दूध मंगवाया और उसके साथ खेल हो गया.

अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि उन्हें एक फोन कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को ‘दीपक’ बताया और कहा कि वह एक दूध कंपनी का कर्मचारी है. उसने बड़े आत्मविश्वास से बात की और महिला को भरोसा दिलाया कि वह ऑनलाइन दूध ऑर्डर कर सकती हैं. इस बातचीत के दौरान उसने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा और कहा कि उसी पर क्लिक करके फॉर्म भरें. महिला ने, यह सोचकर कि वह दूध का ऑर्डर कर रही हैं, लिंक पर क्लिक कर दिया.

कैसे हुई इसकी शुरुआत?

ये कॉल तकरीबन एक घंटे चली. जिसमें वो ठग लगाातर मुझे बता रहा था कि आखिरकार मुझे करना क्या है. हैरानी की बात तो है कि इस पूरी बातचीत के दौरान मुझे शक ही नहीं हुआ कि मेरे साथ इस तरह का स्कैम होने वाला है. इसके बाद अगले दिन मेरे पास फिर फोन आया और मुझसे और भी चीजें पूछी गई. हैरानी की बात तो ये है कि मुझे इस दौरान बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि ये छोटी-छोटी जानकारियाँ उनके पूरे बैंक खातों को खाली करने का रास्ता खोल रही हैं.

इसके कुछ दिन बाद मैं जब अपने बैंक पहुंची तो मुझे पता चला कि उनके एक खाते से 1.7 लाख रुपये गायब थे. इसके बाद मैंने घबराकर उन्होंने अपने बाकी दोनों खातों की भी जांच की, तो पता चला कि वहां भी एक-एक कर पूरी रकम साफ कर दी गई है.

कितने की लगी चपत

कुल मिलाकर उनकी तीनों खातों से 18.5 लाख रुपये निकल चुके है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि जब महिला ने उस लिंक पर क्लिक किया, तो ठग ने उनके फोन पर Remote access हासिल कर लिया. इस तरह उसने बैंकिंग ऐप्स और अन्य निजी जानकारियाँ हासिल कर लीं. बस यहीं से उनकी बचत को चुटकियों में साफ कर दिया गया.

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल भी यह पता लगाने में जुटी है कि कॉल करने वाला शख्स कौन था और वह किस गिरोह से जुड़ा है. फिलहाल महिला गहरे सदमे में हैं, क्योंकि यह उनकी पूरी जिंदगी की कमाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *