Ola Roadster X Plus Electric Bike Finance Plan: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग ईवी की तरफ स्विच कर रहे हैं. अगर आप डेली रनिंग के लिए कोई अच्छी बाइक तलाश रहे हैं तो आपके लिए ओला रोडस्टर एक्स प्लस इलेक्ट्रिक बाइक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.
ओला की इस दमदार बाइक की शुरुआती कीमत 1 लाख 35 हजार रुपये एक्स-शोरूम है. ओला की यह बाइक बेहतरीन डिजाइन दमदार फीचर्स और 500 किमी से ज्यादा की रेंज के साथ आती है.
अगर आप ओला की इस बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इसे फाइनेंस भी करा सकते हैं. Ola Roadster X Plus बाइक को सिर्फ 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर घर लाया जा सकता है. आइए बाइक की डाउन पेमेंट और ईएमआई का हिसाब-किताब जानते हैं.
हर महीने कितनी बनेगी EMI?
दिल्ली में ओला रोडस्टर एक्स प्लस 4.5kWh बैटरी पैक मॉडल की ऑन-रोड कीमत 1 लाख 47 हजार रुपये है. अगर आप इस बाइक को खरीदने के लिए 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो बची हुई 1 लाख 37 हजार रुपये की राशि के लिए बैंक से लोन लेना होगा. अगर आपको 9 फीसदी वार्षिक ब्याज दर से लोन मिल जाता है तो 3 साल तक लगभग 5000 रुपये की EMI भरनी होगी.
2 बैटरी पैक के साथ आती है Ola Roadster X Plus
ओला रोडस्टर X प्लस इलेक्ट्रिक को 2 बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 4.5 किलोवाट और 9.1 किलोवाट बैटरी पैक शामिल है. बाइक में 11 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है. 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड यह 2.7 सेकेंड में पकड़ लेती है. कंपनी का दावा है कि बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी IDC रेंज 501 किलोमीटर है.
यह भी पढ़ें:-
Tata Tiago के बजट में मार्केट में मौजूद हैं ये कारें, 6 एयरबैग के साथ मिलते हैं ये फीचर्स
Leave a Reply
Cancel reply