not virat kohli or rohit sharma neeraj chopra said jasprit bumrah is perfect for javelin throw

Spread the love

दोहा और पेरिस डायमंड लीग में जैवलिन थ्रोअर चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस सीजन पहली बार 90 मीटर से अधिक का भाला फेंका. वह पाकिस्तान के अरशद नदीम और एंडर्सन पीटर्स को पछाड़कर रैंकिंग में टॉप पर आ गए हैं. आगामी NC Classic से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर नीरज का इंटरव्यू हुआ, जिसमें उनसे पूछा गया कि कौन सा भारतीय क्रिकेटर जेवलिन थ्रोअर में भी सफल हो सकता था.

स्टार स्पोर्ट्स पर नवजोत सिंह सिद्धू ने नीरज चोपड़ा का इंटरव्यू लिया. इस दौरान उन्होंने पूछा कि कौन सा क्रिकेटर अगर जेवलिन थ्रो भी खेलता तो सफल रहता. इस पर नीरज चोपड़ा ने न विराट कोहली का नाम लिया और न ही रोहित शर्मा. उन्होंने रवींद्र जडेजा जैसे फील्डर का भी नाम नहीं लिया, जो अपने तेज तर्रार थ्रो के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वो सिर्फ तेज गेंदबाज हो सकता है. मैं जसप्रीत बुमराह को उनके सर्वश्रेष्ठ रूप में, उचित फिटनेस के साथ, भाला फेंकते हुए देखना चाहता हूं.”

रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे नीरज चोपड़ा

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने इस हफ्ते अपनी ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें नीरज चोपड़ा पहले स्थान पर हैं. उनके 1445 अंक हैं. एंडरसन पीटर्स अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, उनके 1431 अंक हैं. दोहा में हुए डायमंड लीग में एंडरसन ने 91.06 मीटर के थ्रो के साथ नीरज को भी पीछे छोड़ दिया था, लेकिन नीरज रैंकिंग में उनसे आगे निकल गए.

आगामी एनसी क्लासिक में, अरशद नदीम और वेबर नहीं खेलेंगे. भारत-पाक तनाव के कारण अरशद को आमंत्रित नहीं किया है. नीरज के मुख्य प्रतिद्वंद्वी एंडरसन पीटर्स होंगे. पीटर्स ने पिछले साल 17 सितंबर को नीरज से नंबर 1 स्थान हासिल किया था, जब उन्होंने ब्रुसेल्स में डायमंड लीग फाइनल जीता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *