Nityanand Nursing College accused of fee collection | नित्यानंद नर्सिंग कॉलेज पर फीस वसूली का आरोप: छात्रवृत्ति विवाद में ABVP ने सौंपा ज्ञापन; प्रशासन को दी आंदोलन को चेतावनी – Dhar News Darbaritadka

Spread the love

नित्यानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग में छात्रवृत्ति को लेकर विवाद बढ़ गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कॉलेज प्रशासन पर फीस वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं।

.

कॉलेज प्रशासन पर छात्रों से अनुचित तरीके से फीस वसूलने का आरोप है। प्रवेश के दौरान छात्रों को छात्रवृत्ति के नाम पर फीस में छूट का वादा किया गया था। अब प्रशासन इन्हीं छात्रों से फीस जमा करने का दबाव बना रहा है।

ABVP ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। विद्यार्थी संगठन ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि यह छात्रों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। ABVP ने प्रशासन से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *