New Zealand vs Pakistan 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया. तीसरे वनडे में कीवी टीम ने पाकिस्तान को 43 रनों से रौंदा. यह मुकाबला बारिश की वजह से 42 ओवर का खेला गया था. न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद 42 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 221 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला.
न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 73 रनों से हराया था. इसके बाद कीवी टीम ने दूसरा वनडे 84 रनों से जीता था. अब तीसरे वनडे में भी न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 43 रनों से हरा दिया. इस तरह कीवी टीम ने पाकिस्तान का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया.
ऐसा रहा तीसरे वनडे का हाल
न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद राइज़ मारिउ (Rhys Mariu) 58 और कप्तान माइकल ब्रेसवेल 59 रन की बदौलत 42 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए युवा लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज आकिफ जावेद ने 8 ओवर में 62 रन देकर चार विकेट झटके. नसीम शाह को दो सफलता मिली. इसके बाद पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने अर्धशतक जड़ा. अब्दुल्ला शफीक ने 33, मोहम्मद रिजवान ने 37 और तय्यब ताहिर ने 33 रनों की पारी खेली.
न्यूजीलैंड के लिए बेन सियर्स ने घातक गेंदबाजी की. सियर्स ने 9 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके अलावा जैकब डफी ने दो विकेट लिए. मुहम्मद अब्बास, डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेकसवेल को एक-एक सफलता मिली.
टी20 सीरीज में भी बुरी तरह हारा था पाकिस्तान
वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करने से पहले कीवी टीम ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था. हालांकि, टी20 सीरीज में पाक टीम में कई नए खिलाड़ी थे, लेकिन वनडे सीरीज में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे. इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की सीरीज में एक मुकाबला भी नहीं जीत सकी.
Leave a Reply
Cancel reply