new update india vs england series rename pataudi name will not be fully removed ind vs eng tendulkar anderson trophy

Spread the love

Pataudi Trophy Renamed: भारत और इंग्लैंड की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Cricket India vs England) 20 जून से शुरू होने वाली है. हाल ही में खबर आई कि भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड्स ने मिलकर पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलने का निर्णय लिया है. बताया गया कि पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी (Tendulkar-Anderson Trophy) किया जा रहा है. अब खुलासा हुआ है कि ‘पटौदी’ नाम को भारत-इंग्लैंड सीरीज से पूरी तरह नहीं हटाया गया है.

रेव स्पोर्ट्ज में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI और ECB के अधिकारी निश्चित तौर पर चाहते थे कि ‘पटौदी’ नाम सीरीज के साथ जुड़ा रहे. वो साथ ही सीरीज को सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन का नाम देकर सम्मानित करना चाहते थे. एक सूत्र का हवाला देकर बताया गया कि पटौदी लीगेसी का अपमान किया जा रहा है, ये बातें सच नहीं हैं.

इस रिपोर्ट में बताया गया, “इफ्तिखार और मंसूर अली खान पटौदी, दोनों देशों के लिए खेल चुके हैं. मंसूर (टाइगर पटौदी) भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रहे और उनका कभी अपमान नहीं किया जा सकता. इस सीरीज को इतिहास और वर्तमान, दोनों के साथ जोड़ने का प्रयास किया गया है.”

नहीं हटेगा भारतीय दिग्गज का नाम

इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि अगले कुछ दिनों में बड़ी अनाउंसमेंट की जा सकती है. यह अब लगभग तय है कि सीरीज के साथ ‘पटौदी’ नाम जुड़ा रहेगा, वहीं सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम से ट्रॉफी को जाना जाएगा.

इफ्तिखार अली खान पटौदी ने भारत और इंग्लैंड का भी प्रतिनिधित्व किया. अपने 6 टेस्ट मैचों के करियर में 199 रन बनाए थे. दूसरी ओर मंसूर अली खान पटौदी ने अपने करियर में कुल 46 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 2,793 रन बनाए थे. मंसूर को टाइगर पटौदी के नाम से भी जाना जाता था, उन्होंने अपने करियर में 6 शतक और 16 फिफ्टी भी लगाई थीं.

यह भी पढ़ें:

पूर्व साथी की रिटायरमेंट पर बोले युवराज सिंह, इमोशनल होकर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट; कहा- लड्डू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *