New Traffic Challan Rules in India If minor will drives car then parents will have to pay fine of 25 thousands

Spread the love

New Traffic Challan Rules in India: भारत सरकार ने सड़क हादसों को रोकने और ट्रैफिक अनुशासन को सख्त करने के लिए 2025 से नए ट्रैफिक नियम लागू कर दिए हैं. अब यदि आप गाड़ी चलाते वक्त छोटी सी गलती भी करते हैं, तो यह आपको जेब और कानून दोनों के लिहाज से भारी पड़ सकती है.

नाबालिग के ड्राइविंग करने पर कौन जिम्मेदार?

2025 से लागू हुए नए ट्रैफिक नियमों के तहत अगर कोई नाबालिग वाहन चलाते पकड़ा गया, तो उसके माता-पिता को 25,000 का जुर्माना भरना होगा और उन्हें 3 साल तक की जेल हो सकती है. इसके अलावा उस वाहन का रजिस्ट्रेशन 1 साल के लिए रद्द कर दिया जाएगा और नाबालिग को 25 साल की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिलेगा.

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर दोगुना जुर्माना

अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा जाता है, तो पहली बार पर 10,000 रुपये जुर्माना या 6 महीने की जेल और दूसरी बार पर 15,000 जुर्माना व 2 साल की जेल की सजा हो सकती है.

रेड लाइट जंप किया तो अब 5,000 का चालान

पहले रेड लाइट जंप करने पर सिर्फ 500 रुपये का चालान होता था, लेकिन अब इसे 10 गुना बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है.

ओवरस्पीड और ओवरलोडिंग पर भारी सजा

तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 5,000 रुपये का जुर्माना और ट्रक या कमर्शियल वाहन में तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर 20,000 रुपये से अधिक का चालान लगाया जाएगा.

बिना ड्राइविंग लाइसेंस पकड़े गए तो?

अगर कोई व्यक्ति बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़ा गया तो 5,000 रुपये का चालान देना होगा, हालांकि DigiLocker या mParivahan ऐप में मौजूद वैध DL मान्य होगा. यदि आपके वाहन के पास वैध PUC सर्टिफिकेट नहीं है तो 10,000 रुपये का जुर्माना, 6 महीने की जेल और कोर्ट की ओर से सामुदायिक सेवा का आदेश भी मिल सकता है.

 सीट बेल्ट और हेलमेट को लेकर नियम 

अब कार में आगे या पीछे कोई भी सीट बेल्ट नहीं पहनता तो 1,000 रुपये का चालान लगेगा और बाइक पर बिना हेलमेट पकड़े जाने पर 1,000 का चालान और 3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड हो सकता है. ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर 5,000 तक का चालान लग सकता है क्योंकि इससे दुर्घटना की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें: बैठकर नहीं बल्कि लेटकर चलती है ये कार, जमीन से चिपकने वाली इस गाड़ी का नाम है Banana Peel!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *