New Rules of cricket in T20 and ODI implemented from July ICC Big decision

Spread the love

ICC Big Decision: क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है. वनडे और टी20 में खेल के नियमों में बदलाव जुलाई से देखने को मिलेगा. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 जुलाई से और टी20 क्रिकेट में 10 जुलाई से ये बदलाव होने वाला है. आईसीसी खेल के नियमों में बदलाव करके बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है. टेस्ट क्रिकेट में नए नियम आज मंगलवार, 17 जून से शुरू हुई बांग्लादेश-श्रीलंका सीरीज से लागू हो गए हैं. वहीं वनडे में 2 जुलाई बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अगली इंटरनेशनल सीरीज शुरू हो रही है और टी20 सीरीज भी इन दोनों देशों के बीच ही 10 जुलाई से होगी, तब से ही नए नियमों को शामिल किया जाएगा.

वनडे क्रिकेट में होगा बड़ा बदलाव

आईसीसी ने ये बदलाव मेन्स क्रिकेट के लिए ही किया है. वनडे मैच की एक ही पारी में पहले ओवर से 50वें ओवर तक दो गेंदों का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब 2 जुलाई से ऐसा नहीं होगा. अब मैच में 34वें ओवर के बाद केवल एक ही गेंद रह जाएगी, जिसका चुनाव गेंदबाजी टीम अपने मुताबिक कर सकती है. वहीं अगर खेल किसी वजह से 50 की जगह 25 ओवर का रह जाता है, तो खेल की शुरुआत में ही एक पारी के केवल एक गेंद ही दी जाएगी.

रिप्लेसमेंट का नया रूल

आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक, खेल शुरु होने से पहले ही टीम को अपने सब्स्टिट्यूट प्लेयर्स के बारे में जानकारी देनी होगी. अगर किसी टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसकी जगह वही सब्स्टिट्यूट प्लेयर आएगा, जिसका नाम अंपायर के पास पहले से गया होगा. खेल की दोनों टीमें पांच पोजिशन के लिए पांच प्लेयर बता सकती हैं.

  • एक विकेटकीपर
  • एक बल्लेबाज
  • एक तेज गेंदबाज
  • एक स्पिन गेंदबाज
  • एक ऑलराउंडर

इस नए नियम के मुताबिक, अगर टीम में कोई तेज गेंजबाज चोटिल होकर खेल के बाहर जाता है तो उसकी जगह दूसरा तेज गेंदबाज ही मैच में आएगा. उस खिलाड़ी की जगह किसी ऑलराउंडर को टीम में नहीं लाया जा सकेगा. अगर रिप्लेस किया गया खिलाड़ी भी किसी तरह चोटिल हो गया है या खेलने की स्थिति में नहीं होगा, तब उसकी जगह वही खिलाड़ी मैदान में उतर सकता है, जिसके लिए अंपायर इजाजत देगा.

यह भी पढ़ें

“लिट्टी-चोखा…” वैभव सूर्यवंशी ने वजन कम करने के लिए अपनाई सख्त डाइट, इंग्लैंड में धमाल मचाने को हैं तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *