new ipl 2025 schedule announced for remaining 17 matches 6 venues selected ipl 2025 final date revealed

Spread the love

IPL 2025 New Schedule Announced: आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी हो गया है. टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों के लिए 6 मैदानों का चयन किया गया है. नए शेड्यूल अनुसार अभी 17 मैच बाकी हैं और फाइनल मैच की भी नई तारीख (IPL 2025 Final Date) का खुलासा हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एलान करके बताया है कि बाकी मुकाबलों का आयोजन 17 मई से शुरू होगा, वहीं फाइनल 3 जून को खेला जाएगा.

सरकार, सुरक्षा एजेंसियों और सभी साझेदारों से सलाह लेने के बाद बीसीसीआई ने 17 मई से टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है. नए शेड्यूल में 2 दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे, जिनके लिए रविवार का दिन चुना गया है. टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने पर पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा. बाकी 17 मैचों के लिए जिन शहरों को चुना गया है, उनके नाम जयपुर, बेंगलुरु, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद हैं. 

कब शुरू होंगे प्लेऑफ मुकाबले?

ऑरिजिनल शेड्यूल के मुताबिक प्लेऑफ स्टेज 20 मई से शुरू होने वाला था. अब नए शेड्यूल अनुसार प्लेऑफ चरण 29 मई से शुरू होगा. पहला क्वालीफायर 29 मई को खेला जाएगा. एलिमिनेटर मैच 30 मई, दूसरा क्वालीफायर 1 जून और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा. प्लेऑफ मुकाबलों के लिए वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी.

लीग स्टेज का आखिरी मैच 27 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में RCB और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. रविवार, 18 मई को दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के समय राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स और शाम के मैच में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे.

एक सप्ताह के लिए सस्पेंड हुआ था IPL 2025

8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच खेला जा रहा था, जिसे सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था. BCCI ने उसके कुछ समय बाद खुलासा किया कि भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

‘देश के हर मां-बाप अपने बेटे को कोहली जैसा…’, नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट के संन्यास पर कह दी बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *