new family entered TMKOC after 17 years | TMKOC में 17 साल बाद हुई नई फैमिली की एंट्री: प्रोड्यूसर असित मोदी ने गोकुलधाम में किया स्वागत, हर सदस्य का परिचय भी कराया

Spread the love

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से टीवी पर दिखाया जा रहा है। यह शो गोकुलधाम सोसाइटी में रहने वाले अलग-अलग परिवारों की मजेदार कहानियां दिखाता है। अब शो में एक नया परिवार जुड़ गया है।

इस नए राजस्थानी परिवार का परिचय खुद शो के निर्माता असित मोदी ने एक प्रोमो वीडियो के जरिए कराया है। इस परिवार में चार सदस्य हैं। पति, पत्नी और उनके दो बच्चे हैं। असित सबसे पहले परिवार की छोटी बेटी बंसरी और बेटे वीर से मिलवाते हैं। इसके बाद परिवार के मुखिया रत्न सिंह चतुर सिंह बिंजोला का परिचय करवाते हैं। वे पेशे से व्यापारी हैं और साड़ियों की दुकान चलाते हैं।

उनकी पत्नी रूपवती को शो में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और सेल्फी क्वीन के रूप में दिखाया गया है, जो हर समय नए-नए ट्रेंड्स में व्यस्त रहती हैं। अंत में, असित मोदी ने इस पूरे परिवार के साथ एक सेल्फी ली और दर्शकों से नए परिवार को प्यार और समर्थन देने की अपील की।

मुंबई मिरर से बात करते हुए असित कुमार मोदी ने कहा, समय के साथ गोकुलधाम परिवार में कई नए लोग जुड़े हैं, जिन्होंने अपनी अलग-अलग खूबियों से दर्शकों का दिल जीत लिया है। गोकुलधाम परिवार हमेशा बदलता रहा है और अब हम एक नई राजस्थानी परिवार को स्वागत करते हुए खुश हैं, जिसे धरती भट्ट और कुलदीप गौर निभा रहे हैं, साथ में उनके दो बच्चे भी हैं। इन रोल्स के लिए कई कलाकारों ने कोशिश की थी। मुझे पूरा यकीन है कि ये नए सदस्य कहानी में नया रंग भरेंगे और रोचक कहानियां लेकर आएंगे। जैसे जेठालाल, भिड़े, माधवी, बबीता जी, अब्दुल और बाकी सभी प्यारे किरदार आपकी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं, वैसे ही ये नया परिवार भी जल्दी ही आपके दिल में खास जगह बनाएगा।

बता दें, टीवी का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अक्सर सुर्खियों में रहता है। कभी यह शो कलाकारों की रुखसती को लेकर चर्चा में रहता है, तो कभी मेकर्स पर मानसिक उत्पीड़न (मेंटल हैरेसमेंट) जैसे आरोप लगाए जाते हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *