Neha Kakkar and Tony made peace with Sonu after she announce – im no longer sister of two superstar | नेहा कक्कड़ और टोनी की सोनू से हुई सुलह!: पेरेंट्स की एनिवर्सरी पार्टी में साथ पोज करते दिखे, कुछ समय पहले बड़ी बहन ने तोड़े लिए थे रिश्ते

Spread the love

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बीते महीने सिंगर सोनू कक्कड़ ने सरेआम ऐलान कर दिया था कि वो अपने छोटे भाई-बहन टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ से रिश्ते खत्म कर रही हैं। हालांकि चंद दिनों बाद ही फिर एक बार कक्कड़ भाई-बहनों की तिगड़ी पेरेंट्स की एनिवर्सरी पर साथ थिरकती नजर आ रही है। तस्वीरें सामने आने के बाद से ही तीनों के सुलह की खबरें तेज हो गई हैं।

रविवार को नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पेरेंट्स की एनिवर्सरी पर कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट की हैं। एक तस्वीर में सोनू कक्कड़, पेरेंट्स, भाई टोनी और बहन नेहा के साथ पोज करती नजर आ रही हैं। हालांकि इसके अलावा किसी दूसरी तस्वीर या वीडियो में सोनू नजर नहीं आई हैं।

साथ स्पॉट होते ही खबरें हैं कि कक्कड़ तिगड़ी के रिश्तों में सुधार आ चुका है। हालांकि ये भी मुमकिन है कि भाई-बहन मतभेदों के बीच पेरेंट्स के लिए साथ पहुंचे हों।

बताते चलें कि 12 अप्रैल को सोनू कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर भाई-बहन से रिश्ता तोड़ने की अनाउंसमेंट कर लिखा, आप सभी को ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि अब मैं दो टैलेंटेड सुपरस्टार नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं हूं। मेरा ये फैसला गहरी भावनात्मक पीड़ा से लिया गया है और मैं आज वाकई निराश हूं।

ये खबर चौंका देने वाली इसलिए भी रही क्योंकि इसके ठीक एक महीने पहले होली पर सोनू कक्कड़ ने भाई-बहनों के साथ होली सेलिब्रेट की थी और साथ में कई तस्वीरें पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों के साथ नेहा ने लिखा था- न जुदा होंगे हम।

इस बीच हर किसी की नजरें टोनी कक्कड़ की बर्थडे पार्टी की तस्वीरों पर पड़ीं, जिनमें पूरा कक्कड़ परिवार मौजूद था, हालांकि सोनू इसका हिस्सा नहीं थीं। अजीब बात ये भी थी कि सोनू कक्कड़ सोशल मीडिया पर अब भी भाई-बहन को फॉलो करती हैं।

45 साल की सोनू कक्कड़ तीनों भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। उनसे छोटे टोनी कक्कड़ हैं और सबसे छोटी नेहा कक्कड़ हैं। सोनू साल 2003 से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने फिल्म दम के गाने बाबू जी जरा धीरे चलो से बतौर प्लेबैक सिंगर इंडस्ट्री में कदम रखा था। पहले ही गाने से सोनू को पॉपुलैरिटी मिल गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *